• March 26, 2025
 गोरखपुर में शीतलहर का कहर जारी:सामान्य से 9 डिग्री कम रहा दिन का पारा

खबरी इंंडिया, गोरखपुर। इन दिनों उत्तर प्रदेश में इतनी ठंड (Uttar Pradesh Cold Wave) पड़ रही है कि पहाड़ और मैदान में कोई फर्क ही नहीं रह गया है. यूपी के कई शहरों में तो शिमला, मसूरी और देहरादून से भी ज्यादा ठंड पड़ रही है. ठंड के मामले में कानपुर टॉप पर चल रहा है. बीती रात कानपुर और रायबरेली का फुर्सतगंज राज्य के सबसे ठंडे शहर रहे, जहां रात का न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

इन दिनों पूरब से लेकर पश्चिम तक ठंड का कहर जारी है. कई शहरों में कई दिनों से धूप न निकलने के कारण दिन और रात का तापमान बेहद नीचे आ गया है. बीती रात प्रदेश के कई शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया.

पड़ रही है कि पहाड़ और मैदान में कोई फर्क ही नहीं रह गया है. यूपी के कई शहरों में तो शिमला, मसूरी और देहरादून से भी ज्यादा ठंड पड़ रही है. ठंड के मामले में कानपुर टॉप पर चल रहा है. बीती रात कानपुर और रायबरेली का फुर्सतगंज राज्य के सबसे ठंडे शहर रहे, जहां रात का न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इन दिनों पूरब से लेकर पश्चिम तक ठंड का कहर जारी है. कई शहरों में कई दिनों से धूप न निकलने के कारण दिन और रात का तापमान बेहद नीचे आ गया है. बीती रात प्रदेश के कई शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया.

 उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ठंड का कहर जारी है। लगातार चौथे दिन भी पारा सामान्य से 9 डिग्री कम 12.4 डिग्री सेल्सियस रहा है। जबकि रात का तापमान सामान्य के बराबर 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। इस दौरान दिन-रात के तापमान में 3.4 का अंतर और रुक- रुक कर 7 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा चलने वाली हवा से मौसम काफी सर्द हो गया। पूरे दिन में आसमान पर हल्के बादल छाए रहे। साथ ही आसमान में धुंध भी छाया रहा। जिससे सुबह 6 बजे दृश्यता 150 मीटर और दिन में 1500 मीटर दर्ज किया गया।

48 घंटे ऐसे ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल यह स्थिति 48 घंटे तक रहने की संभावना है। इसके साथ ही दिन और रात के पारे में गिरावट होगी। मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फवारी की वजह से मौसम में परिवर्तन आया है। ठंडी हवा पंजाब, दिल्ली होते हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में पहुंच रही है। जिसकी वजह से तापमान में गिरावट होना लाजमी है। मौसम विभाग का दावा है कि 20 जनवरी को दिन में धुंध के साथ धूप निकलने के आसार है।

आज भी खराब रहेगा मौसम
इस दौरान दिन में पारा चढ़ेगा। रात में स्थिर रहने की संभावना है। ऐसे में फिलहाल ठंड के कहर से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। जबकि इससे पहले तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय ने बताया कि सोमवार को लगातार दूसरे दिन शीत दिवस रहा।

मंगलवार को भी यहीं हाल मौसम का है। दरअसल, पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी हो रही है। इसके अलावा तेज पछुवा हवाएं भी चल रही हैं। इस वजह से मैदानों में ठंड बढ़ी है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी और दिन का तापमान 16-17 डिग्री के आसपास रहेगा।

3 साल पहले हुर्ह थी ऐसी ठंड
तीन साल पहले छह जनवरी को ऐसी ठंड पड़ी थी। छह जनवरी 2018 को न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री दर्ज किया गया था। पिछले 10 साल के दौरान जनवरी में तीसरी बार, दिन में ऐसी ठंड पड़ी है।

वर्ष- तापमान
2013- 9.5 5
2014- 13.5 9
2015- 12.8 11
2016- 16.8 20
2017- 16.6 31
2018- 11.4 6
2019- 21.9 16
2020- 13.4 12
2021- 15.2 13
2022- 12.6 17

7 दिनों में 9 डिग्री गिरा दिन का तापमान

तारीख अधिकतम न्यूनतम
12 21.4 15.2
13 20.8 10.2
14 19.4 9.7
15 18.5 8.4
16 16.0 8.8
17 12.6 8.0

मौसम विभाग के अभी तक के अनुमान के मुताबिक, अगले दो दिनों तक जाड़े का सितम जारी रहेगा. गलन और कोहरे का प्रकोप चलता रहेगा. 20 जनवरी से मौसम में बदलाव आने की संभावना है. बादलों का जमावड़ा इस दिन से शुरू हो जाएगा. इससे तापमान में थोड़ा उछाल जरूर आएगा. वहीं 21 जनवरी से 23 जनवरी तक बारिश की भी संभावना जताई गई है. ऐसे में 20 से 23 जनवरी तक गलन से राहत मिलती रहेगी, जबकि 23 के बाद कोहरे का प्रकोप कई जिलों में फिर से शुरु हो जाएगा.

Youtube Videos