गोरखपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जनपद के 44 मार्गों का वर्चुअल लोकार्पण किया। जिनमें गोरखपुर के 44 मार्गों के चार करोड़ के कार्य सम्मिलित हैं। गोरखपुर एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, विधायक कैंपियरगंज फतेह बहादुर सिंह, ग्रामीण विधायक विपिन कुमार सिंह, विधायक बांसगांव विमलेश पासवान, विधायक पिपराइच महेंद्र पाल सिंह, विधायक चौरीचौरा संगीता यादव, विधायक खजनी संत प्रसाद, विधायक सहजनवा शीतल पांडेय, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, ग्रामीण अभियंत्रण अधिकारी जेपी वर्मा के मौजूदगी में गोरखपुर जनपद की 44 हॉट मिक्सिंग लेपन कार्यों देश के 195 करोड़ की लागत से गया 538 किलोमीटर मार्ग के 509 कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास वर्चुअल किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सबसे अधिक आबादी वाले राज्य यूपी की ज्यादातर आबादी गावों में रहती है, लेकिन अगर वहां आवागमन की अच्छी सुविधा नहीं होगी तो निश्चित ही अर्थव्यवस्था कमजोर होगी मुख्यमंत्री ने ग्रामीण मार्गों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़कें आवागमन का माध्यम ही नहीं, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का भी माध्यम है। दुनिया के जितने भी विकसित देश हैं उसके पीछे उनका मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर है। बेहतर अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी सड़कें अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। सीएम योगी ने कहा कि सबसे अधिक आबादी वाले राज्य यूपी की ज्यादातर आबादी गावों में रहती है, लेकिन अगर वहां आवागमन की अच्छी सुविधा नहीं होगी तो निश्चित ही अर्थव्यवस्था कमजोर होगी। अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी सड़कें अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहाकि हाट मिक्स प्लांट के माध्यम से जिला पंचायत के 537.82 किलोमीटर मार्गों को बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहाकि पहले अब पहले की अपेक्षा नई तकनीक अधिक कारगर है, जिससे मजबूत व टिकाऊ सड़कें बन रही हैं। गांवों के लोग ज्यादा समय तक इन सड़कों का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि विकास के लिए धन का अभाव नहीं हैं, लेकिन धन समय पर और सही जगह खर्च हो यह जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिलों से अच्छे और खराब दोनों कार्यों की शिकायतें मुझे मिलती हैं। इसी का परिणाम हैं कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जरूरत पड़ने भ्रष्टाचार के मामलों में मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है।