
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तल्ख भाषा में अधिकारियों और विपक्ष को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि आज अगर कोई भी नौकरी को नीलाम करने का प्रयास करेगा तो वह नौकरी को नहीं, लेकिन अपने घर को जरूर नीलाम करा देगा। दरअसल, वह जनपद कुशीनगर में ₹95.99 करोड़ की 30 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/ शिलान्यास करने पहुंचे थे।
सीएम योगी के घर नीलाम वाले ट्वीट पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि नौकरी पहले मिले तो सही फिर तो नीलाम करने की बात आएगी। एक यूजर ने लिखा कि मुख्यमंत्री की ये भाषा धमकी भरी है। पहले घर तो दीजिए उसके बाद नीलाम कीजिएगा। नौकरी अभी मिली कहां है नीलामी की बात पहले ही कर रहे हैं। कब तक झूठ की चादर ओढ़ कर धमकी देंगे। एक न लिखा कि जरा सरकारी डाटा उठाकर देख लीजिए कि कितने लोगों को नौकरी मिली है। सरकार में कितने लोगों को आवास मिला है।
हालांकि कुछ लोग सीएम योगी के इस ट्वीट के समर्थन में भी दिखाई दिए। कइयों ने लिखा कि सरकारी अधिकारियों पर सख्ती की जरूरत है। भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए सख्त नियम और सख्त सीएम दोनों होना जरूरी है।
Youtube Videos
















