• April 27, 2025
 साल जाते-जाते गोरखपुर को 1805 करोड़ के विकास कार्यों का गिफ्ट देंगे सीएम

खबरी इंडिया, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार से दो दिवसीय प्रवास पर अपने गृह जनपद गोरखपुर में होंगे। इस दौरान वह वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गोरखपुर नगर निगम के नए सदन भवन, तीन आईटीआई, एक पॉलिटेक्निक, एक राजकीय मेडिकल
कॉलेज, विश्वविद्यालय छात्रावास, महानगर की दूसरी मल्टीलेवल पार्किंग, ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन, सीवरेज सिस्टम, पेयजल, सडक-नाली आदि समेत पूरे जनपद को सैकड़ों विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।
बुधवार शाम चार बजे सीएम योगी नगर निगम के नए पांच मंजिला सदन भवन का लोकार्पण करने के साथ करीब 520 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इनमें 360.45 करोड़ रुपये की लागत वाली 154 परियोजनाओं का शिलान्यास व 159.37 करोड़रुपये से पूर्ण हुईं 109 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है। नगर निगम के नवीन सदन भवन परिसर में सामाजिक समरसता के अग्रदूत ब्रह्मलीन महंतअवेद्यनाथ की प्रतिमा भी स्थापित की गई है। सीएम योगीअपने गुरुदेव की इस प्रतिमा का भीअनावरण करेंगे। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामगढ़ताल क्षेत्र में बने विश्व स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ करेंगे। इस दिन महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वह 1008.54 करोड़ रुपये की 99 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व 276.56 करोड़ रुपये की लागत वाली 11 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। लोकार्पण-शिलान्यास समारोह के अवसर पर सीएम योगी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

बुधवार को लोकार्पित होने वाली प्रमुख परियोजनाएं
नगर निगम का सदन भवन – 23.45 करोड़ रुपये
आईटीएमएस-प्रथम चरण – 50.25 करोड़
डूडा की तरफ से बनी 40 सडकें – 22.23 करोड़
नगर निगम की तरफ से बनीं सड़कें, नाली आदि – ( संख्या-61) -11.88 करोड़
अमृत योजना के तहत पेयजल पाइपलाइन विस्तार – 50.56 करोड़ रुपये

बुधवार को इन प्रमुख परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
सीवरेज योजना – 223.86 करोड़ रुपये
रेलवे बस स्टेशन के सामने मल्टीलेवल स्मार्ट पार्किंग – 49.85 करोड़
सालिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट – 58.40 करोड़
रामगढताल सुंदरीकरण फेज-दो – 35.42 करोड़
सडक-नाली आदि (संख्या 143) – 15.68 करोड़

गुरुवार को सीएम के हाथों लोकार्पित होने वाली प्रमुख परियोजनाएं

वाटर स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स – 44.75 करोड़
आईटीआई जंगल कौड़िया – 7 करोड़ रुपये
आईटीआई सहजनवा – 7.29 करोड़
आईटीआई भटहट – 9.02 करोड़
राजकीय इंटर कॉलेज सोनौरा बुजुर्ग कैंपियरगंज – 5.41 करोड़
गोरखपुर विश्वविद्यालय में नेपाली छात्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का छात्रावास – 9.52 करोड़
सीएचसी उसवा बाबू – 5.52 करोड़
राजकीय पॉलिटेक्निक सहजनवा – 15.79 करोड़
गुरु गोरखनाथ शोध पीठ – 11.56 करोड़
विधि विज्ञान प्रयोगशाला श्रेणी बी – 66 करोड़
गोरखपुर विश्वविद्यालय में बालिका छात्रावास – 4.55 करोड़

गुरुवार को इन प्रमुख विकास परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
ड्रग वेयरहाउस – 9.32 करोड़ रुपये
नकहा-मानीराम फोरलेन- 76.28 करोड़
अक्षयपात्र फाउंडेशन का केंद्रीयकृत रसोईघर – 14.02 करोड़
चौरीचौरा-सोनबरसा समपार पर ओवरब्रिज – 59.44 करोड़

Youtube Videos

Related post