खबरी इंंडिया, लखनऊ: मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने शासन के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ बैठक कर विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों की समीक्षा की।
अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए समय से सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली जायें। उन्होंने कहा कि अन्र्तराज्यीय एवं अन्र्तराष्ट्रीय सीमाओं पर सघन चेकिंग की जाये। पोलिंग पार्टियों एवं सुरक्षा बलों के मूवमेन्ट के लिए पर्याप्त संख्या में बसों की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दृष्टिगत निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए सभी जरूरी प्रबन्ध समय से पूरे कर लिये जायें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यों में तैनात सभी कार्मिक एवं सुरक्षा बल पूर्ण वैक्सीनेटेड हों तथा जिन्हें बूस्टर डोज दिया जाना है, उनकी सूची तैयार कराकर तथा स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर सभी का टीकाकरण प्राथमिकता पर करा दिया जाये। उन्होंने वैक्सीनेशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए इस सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने तथा कोविड प्रोटोकाॅल के अनुसार समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये।
बैठक का संचालन करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों की अद्यतन स्थिति, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने सीमाओं पर चैकसी के लिए स्थापित चैकियों व सुरक्षा प्रबन्धों, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने वैक्सीनेशन की अद्यतन स्थिति तथा प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह ने मतदान कार्मिकों को सकुशल मतदान स्थल पर पहुंचने व वापस गंतव्य तक लाने हेतु वाहनों की व्यवस्था आदि की जानकारी प्रस्तुत की।
बैठक में गृह, वित्त, सचिवालय प्रशासन, परिवहन, ऊर्जा, निर्वाचन आदि विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
1
/
2
फिल्म एक्टर व सांसद रवि किशन पर लगा गंभीर आरोप, बोली अपर्णा मेरी बेटी के पिता हैं रवि किशन
भारत के मुसलमान ना हो परेशान आपको उंगली से भी कोई छू तक नही सकता"
सुहेलदेव राजभर पार्टी के नेताओं के साथ खेल हो गया.
राजभर के बोल- दरोगा की हिम्मत नहीं जो मुझे फोन कर दे, एसपी और डीएम की औकात नहीं जो मुझे फोन करें.
जिस औरत की हत्या हुई है वो देखने में मस्त थी : JDU विधायक गोपाल मंडल
“दीवार का शिखर तोड़कर गुम्बद बना देने से यह गंगा जमुनी तहज़ीब नहीं होती “.
ब्लास्ट देख सहमे लोग
जब #ED ऑफिस से निकले #तेजस्वी तो #CRPF के जवान गेट पर रोक, लेने लगे सेल्फ़ी ..! #Bihar
अगर गिरफ्तार हुआ मैं तेजस्वी यादव जी,*तो जेल से बाहर आने के 180 दिन के अंदर आपकी सरकार गिरा दूंगा।
कभी सही कहा था लालू यादव ने, पेट में नीतीश में 32 दांत हैं
इसे ही कहते हैं थूक कर चाटना।
बिहार के लोगों ने नीतीश कुमार की अर्थी निकाली।
बिहार में अभी खेला बाकी है, बोले तेजस्वी
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद गोरखनाथ मंदिर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का पुष्प वर्षा से स्वागत
सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम आ गए।
1
/
2