
उत्तरप्रदेश- चंद्रशेखर रावण गोरखपुर सदर से मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
खबरी इंडिया, गोरखपुर।
UP Assembly Election 2022: भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने गोरखपुर सदर सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया है. इसी सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ मैदान में हैं.
समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन पर बात नहीं बनने पर चंद्रशेखर आजाद ने यूपी चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है। दलित वोट बैंक के सहारे भीम आर्मी इस बार अपना चुनावी किस्मत आजमाना चाहती है। सहारनपुर के आस-पास की सीटों पर भीम आर्मी का प्रभाव माना जाता है।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) से पहले बीजेपी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका दिया है. अब मुलायम सिंह यादव के साढ़ू प्रमोद गुप्ता और कांग्रेस की पोस्टर गर्ल बनीं प्रियंका मौर्य ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. इससे पहले मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने बीजेपी का दामन थामा था.
Youtube Videos
Sorry, there was a YouTube error.