युद्ध के संकट के बीच आज रात व्लादिमीर पुतिन से बात कर सकते हैं PM मोदी, यूक्रेन के मुद्दे पर होगी बातचीत
बता दें कि यूक्रेन पर जारी रूसी हमले के बीच भारत में यूक्रेन के राजदूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से
यूक्रेन (Ukraine) पर रूसी (Russia) हमले के बीच बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज रात रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से बात कर सकते हैं. बता दें कि ये खबर उस समय सामने आई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूक्रेन मामले पर एक हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी और विदेश मंत्रालय के आला अधिकारी मौजूद हैं.
यूक्रेन पर रूसी सेना के हमले को देखते हुए दुनियाभर में अफरातफरी का आलम है। इस संकट के बीच यूक्रेन में पढ़ने गए हजारों छात्र वहां फंस गए हैं जिन्हें निकालने की कोशिशें की जा रही हैं। यूक्रेन संकट पर गुरुवार को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की उच्च स्तरीय बैठक हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा जारी है। इस बीच समाचार एजेंसी एएनआइ ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रात रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात कर सकते हैं।
सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की उच्च स्तरीय बैठकमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोभाल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भी कहना है कि भारत चाहता है कि शांति कायम होनी चाहिये। सनद रहे अब तक इस मसले पर भारत तटस्थ रहा है। सुरक्षा परिषद की बैठक में भी भारत बातचीत के जरिए गतिरोध को हल करने की बात कह चुका है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यूक्रेन में हालात को गंभीर और विषम बताया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर सरकार चिंतित है। अपने नागरिकों को निकालने की हमारी कोशिशें जारी हैं। हमारी पूरी कोशिश है कि हमारे जो बच्चे वहां हैं उन्हें निकाला जाए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से इस बारे में काफी पहले एडवाइजरी जारी की थी। यही नहीं सरकार की ओर से यूक्रेन में विमान भी भेजे गए थे लेकिन किन्ही वजहों के चलते विमान को नहीं उतारा जा सका था।
इस बीच यूक्रेन में भारत के राजदूत पार्थ सत्पथी ने कहा है कि जब तक यूक्रेन में फंसा हर भारतीय सुरक्षित तरीके से स्वदेश वापस नहीं पहुंच जाता तब तक भारतीय दूतावास कीव में काम जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय दूतावास यहां प्रशासन के संपर्क में है। भारत सरकार, विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास की हालात पर बारीक नजर है। भारतीय दूतावास पूरी तरह सतर्क है और अपने नागरिकों को यूक्रेन से निकालने के उपायों पर मंथन कर रहा है।
समाचार एजेंसी पीटीआइ ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारत की यूक्रेन में तेजी से बदल रहे हालात पर करीबी नजर है। विदेश मंत्रालय की ओर से स्थापित नियंत्रण कक्ष 24 घंटे काम कर सके इसको लेकर कोशिशें की जा रही हैं। वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी गुरुवार को यूरोपीय संघ के विदेश मामलों प्रतिनिधि जोसेफ बोरेल के साथ यूक्रेन संकट पर बातचीत की। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक यूक्रेन की स्थिति को सामान्य बनाने में भारत किस प्रकार से योगदान कर सकता है… इस बारे में भी चर्चा हुई।
इससे पहले नई दिल्ली में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा ने हालात को सामान्य बनाने के लिए भारत से समर्थन मांगा। उनका कहना था कि रूस के साथ भारत के विशेष नजदीकी संबंध हैं। भारत यूक्रेन में हालात को सामान्य बनाने के लिए अधिक सक्रिय भूमिका निभा सकता है। इगोर पोलिखा ने यह भी कहा कि प्रधनमंत्री मोदी उन चुनिंदा नेताओं में शुमार हैं जिनकी बात पुतिन ध्यान से सुनते हैं। भारत इस निकटता का इस्तेमाल हालात को नियंत्रण में लाने के लिए कर सकता है।
Prime Minister Narendra Modi likely to speak to Russian President Vladimir Putin tonight: Sources #RussiaUkraineConflict pic.twitter.com/825LKD0WMC
— ANI (@ANI) February 24, 2022
बता दें कि यूक्रेन पर जारी रूसी हमले के बीच भारत में यूक्रेन के राजदूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि भारत इस समय पावरफुल ग्लोबल प्लेयर बन चुका है और उसे इस मुद्दे पर रूस के राष्ट्रपति से बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत और रूस के बीच अच्छे संबंध हैं, ऐसे में हमें यकीन है भारत के प्रधानमंत्री की बात रूसी राष्ट्रपति जरूर सुनेंगे.
भारत में यूक्रेन के राजदूत डॉ इगोर पोलिखा ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष के बीच भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है. यूक्रेन के राजदूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि इस समय यूक्रेन में जिस तरह के हालात बन चुके हैं उसे देखते हुए हम भारत से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हैं. भारत अब पावरफुल ग्लोबल प्लेयर है. ऐसे में भारत को दूसरे बड़े देशों की तरह ही इस मामले में अपनी भूमिका दिखाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में से एक हैं. उनका सभी देश के नेता पूरा सम्मान करते हैं. भारत के रूस के साथ काफी अच्छे संबंध हैं.
नाटो के महासचिव ने पहले ही रूस को कड़ी चेतावनी दे दी है
यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच NATO के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा है कि अगर रूस ने इसी तरह से यूक्रेन पर हमला जारी रखा तो उसके हमले का जवाब देने के लिए हमने 100 से अधिक लड़ाकू विमानों को हाई अलर्ट पर रखा है. जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा, हमारे पास अपने हवाई क्षेत्र की रक्षा करने के लिए 100 से अधिक लड़ाकू विमान और भूमध्य सागर तक समुद्र में 120 से अधिक युद्धपोत हाई अलर्ट पर हैं.
विमान ने ईरान के हवाई क्षेत्र से दिल्ली के लिए वापसी की
अधिकारियों ने बताया कि तब एयर इंडिया और केंद्र सरकार ने विमान को वापस दिल्ली बुलाने का फैसला किया. उन्होंने बताया कि तब विमान ने ईरान के हवाई क्षेत्र से दिल्ली के लिए वापसी की. एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि एयर इंडिया की उड़ान संख्या 1947 वापस आ रही है, क्योंकि कीव ने एनओटीएएम जारी किया है. विमान ने सुबह साढ़े सात बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कीव के लिए उड़ान भरी थी. ये विमान गुरुवार को अपराह्न लगभग एक बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लौट आया
Team from Embassy of India in Hungary has been despatched to the border post Zohanyi to coordinate and provide assistance to facilitate exit of Indians from Ukraine. Mission is working with with Govt of Hungary to provide all possible assistance. @IndiainUkraine @MEAIndia contd.
— Indian Embassy in Hungary (@IndiaInHungary) February 24, 2022