
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, जिसमें से सबसे अहम ये है कि, असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला कामगार ईपीएफओ, ईएसआईसी या एनपीएस का सदस्य ना हो.
e shram card: असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए सरकार ने इसी साल ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत की थी. ताकि पोर्टल पर पंजीकरण करवाते हुए कामगार सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठा सकें. वहीं, ई-श्रम पोर्टल पर कुल पंजीकरण का आंकड़ा 14 करोड़ को पार भी कर चुका है. लेकिन एक सवाल जो लगातार पूछा जा रहा है कि, क्या ई-श्रम पोर्टल पर फोटो अपडेट की जा सकती है.
फिलहाल श्रमिकों के पास ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने के दो तरीके उपलब्ध है, जिसमें से पहला खुद ई-श्रम पोर्टल पर जाकर आप पंजीकरण कर सकते हैं. वहीं दूसरा तरीका कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी कामगार अपना पंजीकरण करवा सकते हैं, इसके लिए आपको ध्यान रखना है कि, आप आधार, मोबाइल और बैंक खाते की जानकारी लेकर ही वहां पहुंचें.
कौन-कौन बनवा सकता है ई-श्रम कार्ड?
1. असंगठित कामगार : देश के किसी भी कोने में काम करने वाला असंगठित क्षेत्र का कामगार ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है. अगर ‘असंगठित क्षेत्र के कामगार’ शब्द से समझने में आपको कोई भी परेशानी हो रही है, तो सरल शब्दों में बताते हैं कि, कोई भी वर्कर जो होमबेस्ड काम करता हो या फिर असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला वेतन भोगी असंगठित कामगार है. इसमें कृषि कामगार, प्रवासी कामगार आदि शामिल हैं.
2. आयु – 16 – 59 वर्ष : ई-श्रम कार्ड के लिए यानी की ई-श्रम पोर्टल पर 16 साल से ऊपर और 59 साल तक की उम्र वाला कोई भी श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है. इस उम्र से ज्यादा या फिर कम वाला कोई भी व्यक्ति कार्ड नहीं बनवा सकता है, इसलिए अगर आप ई-श्रम कार्ड बनवाने की सोच रहे हैं, तो यहां पात्रता चेक कर लें. देखा जा रहा है कि, एक ही परिवार के कई लोग कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाकर पंजीकरण करवाना चाह रहे हैं, लेकिन कौन आवेदन कर सकते हैं, पहले चेक करें.
3. EPFO/ESIC या NPS का सदस्य ना हो : ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, जिसमें से सबसे अहम ये है कि, असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला कामगार इनकम टैक्स का भुगतान ना करता हो. यानी की अगर कामगार टैक्सपेयर है, तो वो ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करने का हकदार नहीं है. केवल वहीं, कामगार रजिस्ट्रेशन करवा सकता है, जो ईपीएफओ, ईएसआईसी या एनपीएस का सदस्य ना हो.
ई-श्रम पोर्टल पर अपडेट की जा सकती है फोटो?
ई-श्रम कार्ड को असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के आधार कार्ड के साथ जोड़ा जाता है. यानी की फोटो को ई-श्रम पोर्टल पर अपडेट करने के लिए, पंजीकरण के समय, आधार सेवाओं से ही खींचा जाता है, इसलिए फोटो अपडेट करने का प्रावधान उपलब्ध नहीं है. हालांकि, अगर कामगार की तस्वीर आधार में अपडेट की जाती है, तो वह ई-श्रम पोर्टल पर और साथ ही आधार प्रमाणीकरण के बाद भी दिखाई देगी.
बता दें, जो लोग पहले ही ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर चुके हैं, और फोटो अपडेट करने के कई सवाल उनके मन में बने हुए है, तो फिलहाल यही क्लियर है कि फोटो अपडेट करने का प्रावधान उपलब्ध नहीं है. वहीं जिन लोगों ने अब तक पंजीकरण नहीं किया है, उनके लिए यह जानकारी उपलब्ध है.
ई-श्रम कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन –
– ई-श्रम कार्ड के ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको ई-श्रम पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट (eshram.gov.in) पर जाते हुए, होम पेज पर जाकर रजिस्टर ऑन ई-श्रम (Register on E-shram)के ऑप्शन पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपके पास न्यू पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा, जहां आपको आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर, कैप्चा कोर्ड, ईपीएफओ और ईएसआईसी मेंबर स्टेटस दर्ज करना है.
– इतना होते ही आपको आपको अपने मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP)भेजना है, और उसे ओटीपी बॉक्स में टाइप करना है. इस तरह से आप ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर कर सकेंगे.
Youtube Videos
















