कोरोना जांच व इलाज का मुकम्मल इंतजाम : सीएम योगी
खबरी इंडिया, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल व रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी) की लैब का निरीक्षण कर इलाज व जांच के इंतजामों की हकीकत जानी। निरीक्षण के दौरान जांच व इलाज की व्यवस्था देख वह संतुष्ट नजर आए और कहा कि यहां कोरोना जांच व इलाज का मुकम्मल इंतजाम है।
शनिवार को दोपहर बाद मेडिकल कॉलेज पहुंचे सीएम योगी सबसेे पहले पांच सौ बेड की क्षमता वाले डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल पहुंचे। यहां उन्होंने कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों से उनकी कार्यप्रणाली के बारे में पूछा। उन्होंने कंट्रोल रूम में लगे मॉनिटर से भर्ती मरीजों का इलाज होते भी देखा। बताया गया कि कुल 20 कोविड पॉजिटिव भर्ती हैं। इनमें से 12 गोरखपुर के तथा शेष अन्य जिलों तथा सीमावर्ती इलाकों के हैं।
मुख्यमंत्री ने साथ में मौजूद प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की तरफ से हर प्रकार के संसाधन मुहैया कराए गए हैं लिहाजा इलाज में किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए।
डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल का जायजा लेने के बाद सीएम योगी लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट पहुंचे और यहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके बाद वह रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर की लैब का निरीक्षण करने गए। मुख्यमंत्री को बताया कि यहां जांच के लिए अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध हैं। आरटीपीसीआर से प्रतिदिन दस हजार कोरोना जांच की सुविधा यहां उपलब्ध है। सीएम योगी ने जांच की व्यवस्था व यहां की क्षमता पर संतोष जताया।