• January 22, 2025
 वैक्सीन का तीसरा डोज ऐसे बुक करें:CoWIN ऐप पर दोबारा रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं, पुराने अकाउंट से ही शेड्यूल कर सकेंगे अपॉइंटमेंट

15-18 उम्र के बच्चों का टीकाकरण जारी, CoWIN ऐप पर 12 लाख ने किया रजिस्ट्रेशन, जानिए प्रोसेस

Covid Vaccination For 15-18 Age Group: कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए देश में 3 जनवरी, सोमवार से 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है। इससे लिए 1 जनवरी 2022 से रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों राष्ट्र के नाम संबोधन में इसका ऐलान किया था। 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण (Covid Vaccination For 15-18 Age Group) के लिए कोविन ऐप (CoWIN App) पर रजिस्ट्रेशन हो रहा है। अब तक 12 लाख बच्चे रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। यह वैक्सीन भी फ्री लगाई जा रही है। बच्चों के टीकाकरण के लिए अलग केंद्र बनाए गए हैं। अधिकांश केंद्र स्कूलों में बनाए गए हैं, ताकि टीकाकरण में सुविधा हो।

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीकों के मिश्रण से बचने के लिए 15-18 वर्ष आयु वर्ग के लिए अलग-अलग टीकाकरण केंद्र और टीकाकरण दल उपलब्ध कराने की सलाह दी।

CoWIN के चीफ डॉ. आरएस शर्मा ने सोमवार को बताया कि प्रिकॉशन डोज के लिए इस ग्रुप को ऐप पर फिर से रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी। वे अपने पुराने CoWIN अकाउंट से ही कुछ जरूरी स्टेप फॉलो करने के बाद तीसरी डोज (प्रिकॉशन डोज) के लिए अपना अपॉइंटमेंट शेड्यूल कर सकेंगे।

CoWIN ऐप पर पहले से मौजूद बुजुर्गों, हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के नाम और डेटा ही इसके लिए काफी होंगे। इसी डेटा पर यह एज ग्रुप वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके हैं। आरोग्य सेतु ऐप और उमंग ऐप पर भी स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। इसके अलावा सेंटर्स पर भी इसे बुक कराया जा सकता है। इस ग्रुप में करीब 14 करोड़ लोगों को टीका दिया जाना है।

किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं
प्रिकॉशन डोज 60 साल से अधिक उम्र के केवल उन्हीं लोगों को लगाई जानी है, जो कोमॉर्बिडिटी (एक से अधिक बीमारियों) से पीड़ित हैं। सरकार ने कोमॉर्बिडिटी के तहत आने वाली 22 बीमारियों की लिस्ट जारी की है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने स्पष्ट किया है कि कोमॉर्बिडिटी वाले 60 साल और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को प्रिकॉशन डोज लेने के लिए डॉक्टर से कोई सर्टिफिकेट देने/प्रस्तुत करने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि ऐसे लोगों को प्रिकॉशन डोज लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लेने को कहा गया है।

22 बीमारियां शामिल हैं कोमॉर्बिडिटीज लिस्ट में
नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और CoWIN प्लेटफॉर्म के चीफ डॉ. आरएस शर्मा के मुताबिक कोमॉर्बिडिटी सर्टिफिकेट की डिटेल सरकार पहले ही वैक्सीनेशन कैंपेन के दौरान जारी कर चुकी है। ये डिटेल बुजुर्गों के साथ ही गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 से 60+ उम्र वाले लोगों का वैक्सीनेशन शुरू करने के दौरान जारी की गई थी।

वही फॉर्मूला इस समय भी कोमॉर्बिडिटी सर्टिफिकेट पर लागू माना जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार की कोमॉर्बिडिटीज लिस्ट में 22 बीमारियां शामिल हैं।

इस तरह की बीमारियां हैं लिस्ट में

  • डायबिटीज, किडनी डिजीज या डायलिसिस
  • कार्डियोवैस्कुलर डिजीज
  • स्टेमसेल ट्रांसप्लांट
  • कैंसर
  • सिरोसिस
  • सिकल सेल डिजीज
  • प्रोलॉन्गड यूज ऑफ स्टेरॉयडस
  • इम्यूनोसप्रैसेंट ड्रग्स
  • मस्कुलर डिस्ट्रॉफी
  • रेस्पिरेटरी सिस्टम पर एसिड अटैक
  • हाई सपोर्ट की जरूरत वाले विकलांग
  • मूकबधिर-अंधापन जैसी मल्टीपल डिसएबेलिटिज
  • गंभीर रेस्पिरेटरी डिजीज से दो साल अस्पताल में रहे हों

PM मोदी ने 10 जनवरी से डोज देने की घोषणा की थी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर की रात 60+ उम्र वाले ऐसे बुजुर्गों को 10 जनवरी से वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज देने की घोषणा की थी, जो कोमॉर्बिडिटी के दायरे में आते हैं। साथ ही 10 जनवरी से ही फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी प्रिकॉशन डोज देने और 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक की उम्र वाले बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन देने की घोषणा PM मोदी ने की थी।

Youtube Videos