नई दिल्ली, भारत में लोग साल भर इंतजार करते हैं कि दिवाली और धनतेरस के मौके पर सोने की ज्वेलरी खरीदेंगे। इस बार भी बड़े पैमाने पर लोग गोल्ड ज्वेलरी खरीदने की तैयारी कर रहे होंगे। खासकर महिलाएं त्योहारों में ज्वेलरी जरूर खरीदती हैं, वो इसे निवेश और लक्ष्मी के आगमन से जोड़कर देखती हैं। त्योहारी सीजन को देखते हुए ब्लूस्टोन ज्वेलरी ने भी दिल्ली के द्वारका स्थित वेगस मॉल में आउटलेट खोला है।
इस आउटलेट पर आप सही दाम में प्योर ज्वेलरी खरीद पाएंगे और अन्य ज्वेलर्सो की आपको गुमराह नहीं किया जाएगा । दरअसल, जब आप ज्वेलर्स से सोना खरीदते हैं तो देखें कि बिल में क्या-क्या चार्ज जोड़ा गया है। अक्सर ज्वेलर्स ग्राहकों को गुमराह करने के लिए बिल में कई तरह के चार्ज जोड़ देते हैं । ब्लूस्टोन ज्वेलरी अपनी कई गहनो पर जीरो परसेंट मेकिंग चार्ज ले रहा है ।इसके साथ ही ब्लूस्टोन अपने ग्राहको को यह भी बताता है की आपने हमें क्या-क्या चार्ज दिया है।
ब्लूस्टोन के गौरव सिंह कुशवाहा व अचल गुप्ता ने बताया कि हमने अपने ग्राहकों के साथ बिल्कुल पार्दर्शिता से काम कर रहे है।आभूषणों की खरीद में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज क्या है। ग्राहक हमेशा इसे लेकर मोलभाव करते और परेशान रहते है।हमने में मेकिंग चार्ज जीरो परसेंट कर दिया है। इस दीपावली एंटिक फिनिश व मॉडर्न टच के साथ हमने गोल्ड व डायमंड की श्रेणी में कई नये डिजाइन के गहने हमने पेश किए हैं। जो महिलाओं को खासे लुभा रहे हैं। जहां तक शुद्धता की बात है तो हम केवल और केवल हॉलमार्क ज्वेलरी ही बेचते है।हम अपने ग्राहको को यह विश्वास दिलाते है कि इस फेस्टिव सीजन में उन्हें हमसे अच्छी डील नहीं मिल सकती।