खबरी इंंडिया, गोरखपुर।राष्ट्रीय सेवा योजना, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ईकाई द्वारा विश्वविद्यालय चिकित्सालय मे स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन गुरुवार दिनांक 30 दिसंबर को किया गया| शिविर की सारी तैयारियां योजना के कार्यक्रम अधिकारियों व छात्र पदाधिकारियों , कार्यपालक टीम द्वारा किया गया|
समारोह के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर जे. पी. पाण्डेय रहे| कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र क्रियाकलाप परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर बी. के. पाण्डेय ने किया| कार्यक्रम का संचालन बी.टेक तृतीय वर्ष के छात्र हर्षवर्धन उपाध्याय व छात्र वैभव त्रिपाठी द्वारा किया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ. अवधेश कुमार ने समस्त आगंतुकों का आभार व्यक्त किया ।मौके पर माननीय कुलपति महोदय ने अंतिम वर्ष के छात्र प्रशान्त सिंह,तृतीय वर्ष के छात्र प्रांजुल पाल व कृष्णा को सम्मानित किया गया। डॉ ए के पाण्डेय की देख रेख में रक्तदान शिविर में सुबह से शाम तक 70 से अधिक दानवीरो ने रक्त दान किया। इस अवसर पर डॉ अनुपम साहू, डॉ बिजेंद्र कुमार पुष्कर ,डॉ अभिषेक गुप्ता, डॉ कहकशां खान, डॉ भारती शुक्ल, डॉ आर. के. द्विवेदी, रवि कुमार गुप्ता, स्नेहा गुप्ता कार्यक्रम अधिकारी मौजूद रहे और राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र सचिव शिवा सिंह, उत्त्कर्ष सिंह एवं छात्रा श्रेया गुप्ता एवं उपसचिव श्रेया सिंह ,अनिकेत, रौनक, सलोनी, हर्षित, मयंक मौजूद रहे। समाज मे जब तक ऐसे दानवीर रहेंगे ये समाज अपाहिज़ नही हो सकता , दान ही हम मानव को मनुष्य बनाती है।
1
/
2
फिल्म एक्टर व सांसद रवि किशन पर लगा गंभीर आरोप, बोली अपर्णा मेरी बेटी के पिता हैं रवि किशन
भारत के मुसलमान ना हो परेशान आपको उंगली से भी कोई छू तक नही सकता"
सुहेलदेव राजभर पार्टी के नेताओं के साथ खेल हो गया.
राजभर के बोल- दरोगा की हिम्मत नहीं जो मुझे फोन कर दे, एसपी और डीएम की औकात नहीं जो मुझे फोन करें.
जिस औरत की हत्या हुई है वो देखने में मस्त थी : JDU विधायक गोपाल मंडल
“दीवार का शिखर तोड़कर गुम्बद बना देने से यह गंगा जमुनी तहज़ीब नहीं होती “.
ब्लास्ट देख सहमे लोग
जब #ED ऑफिस से निकले #तेजस्वी तो #CRPF के जवान गेट पर रोक, लेने लगे सेल्फ़ी ..! #Bihar
अगर गिरफ्तार हुआ मैं तेजस्वी यादव जी,*तो जेल से बाहर आने के 180 दिन के अंदर आपकी सरकार गिरा दूंगा।
कभी सही कहा था लालू यादव ने, पेट में नीतीश में 32 दांत हैं
इसे ही कहते हैं थूक कर चाटना।
बिहार के लोगों ने नीतीश कुमार की अर्थी निकाली।
बिहार में अभी खेला बाकी है, बोले तेजस्वी
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद गोरखनाथ मंदिर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का पुष्प वर्षा से स्वागत
सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम आ गए।
1
/
2