गोरखपुर;महानगर के इलाहीबाग मोहल्ले की शहनाज बानो को कनेक्शन व मीटर जांच के नाम परेशान करने के आरोप में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने गुरुवार को बिजली निगम के विजिलेंस इंस्पेक्टर निर्भय नरायण सिंह, सूरजकुण्ड क्षेत्र के एसडीओ ई. आरके सिंह व जेई ई.सुनील यादव व ई. मुकेश पटेल समेत छह बिजली कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। आरोप है कि इन सभी ने उपभोक्ता को जांच के नाम पर न सिर्फ परेशान किया, बल्कि उनके खिलाफ बिजली चोरी का गलत आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करा दी।
यह मामला बीते साल अक्तूबर का है।
इलाहीबाग की शहनाज बानों की तरफ से अधिवक्ता पीके दूबे व मजहर अली ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रर्कीण वाद दाखिल किया। शहनाज बानों के यहां चार किलोवाट लोड का बिजली कनेक्शन लगा है। अगस्त-20 तक का बिजली बिल वह जमा कर चुकी थी। उनका आरोप है कि 10 अक्तूबर को बिजली निगम के एसडीओ, जेई व अन्य कर्मचारियों की टीम उनके घर पर कनेक्शन जांच करने पहुंची। प्राइवेट लाइनमैन संदीप ने मीटर की जांच करने बाद बताया कि मीटर