बिहार की राजनीति में भूचालः क्या फिर पलटेंगे नीतिश, अमित शाह से मिले पासवान
आरजेडी विधायक दल की बैठक खत्म, बीजेपी की शुरू, कांग्रेस की मीटिंग में नहीं पहुंचे कई MLA
Bihar Political News Live: बिहार में जारी सियासी उथलपुलथ के बीच तेजस्वी यादव के आवास पर आरजेडी विधायक दल की बैठक हुई। इसमें लालू यादव को पार्टी के आगे के फैसले लेने के लिए अधिकृत किया गया है। बीजेपी दफ्तर में विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। वहीं, पूर्णिया में कांग्रेस की बैठक में आधे विधायक नहीं पहुंचे हैं। आरजेडी के राज्यसभा सांसद ने कहा कि अब जेडीयू और आरजेडी का रिश्ता टूट गया है। नीतीश कुमार ने बिहार में 17साल तक राजनीतिक अस्थिरता में रखा है। बिहार की जनता नीतीश कुमार को माफ नहीं करेगी।वहीं सीएम नीतीश कुमार आज बक्सर दौरे पर है। जहां उन्होने ब्रह्मपुर मंदिर में पूजा की। और कई विकास योजनाओं का उद्घाटन किया।
कल यानी 28 जनवरी को नीतीश ने जदयू के विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है। साथ ही अगले दो-तीन दिनों के लिए पार्टी के कार्यक्रमों को टाल दिया गया है। बिहार में जारी सियासी उठापटक पर अभी तक सीएम नीतीश ने कोई बड़ा बयान नहीं दिया है। वहीं लालू की पार्टी नीतीश के जवाब का इंतजार कर रही है। राजद चाहती है कि नीतीश कुमार बिहार की ताजा राजनीतिक हालातों को स्पष्ट करें। इस कड़ी में अब कांग्रेस भी शामंमिल हो गई है। कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि सीएम नीतीश जल्द भ्रम की स्थिति को स्पष्ट करें। वहीं जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि कोई कन्फ्यूजन नहीं है। नीतीश कुमार निर्वाचित सीएम हैं। इस पूरे घटनाक्रम के बाद से राजद और जदयू के बीच गहरी खाई बन गई है। लालू-तेजस्वी से नीतीश की बातचीत बंद चल रही है। वहीं महगाठबंधन के सहयोगी दल भी सकते में है। वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने कहा कि अभी महागठबंधन की सरकार गिरी नही है। ऐसे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी है। लेकिन सहनी ने बीजेपी पर वीआईपी विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया। वहीं गिरिराज ने नीतीश के बीजेपी के साथ आने के सवाल पर कहा कि पार्टी सर्वोपरि है। मैं तो सिर्फ एक कार्यकर्ता हूं। बैचेनी लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान और RLJD अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के मन में भी है।
अमित शाह से मिले पासवान
चिराग पासवान ने कहा, ‘तस्वीरें बहुत कुछ बोलती हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए कई तरह के कयास लगते हैं, लेकिन जबतक इस पर अधिकृत जानकारी नहीं आ जाती तो कुछ भी कहना ठीक नहीं था। आज जेपी नड्डा जी और अमित शाह जी से मिला। इनके द्वारा मुझे कई विषय पर आश्वत किया गया है। आने वाले दिनों में स्थिति और स्पष्ट होगी। पहले यह क्लियर हो जाए कि नीतीश कुमार इस तरफ आ रहे हैं तो पार्टी अपना रूख तय करेगी।
चिराग पासवान ने इसके साथ ही कहा, ‘मैं आज यहां एक सहयोगी के तौर पर ही मिलने गया था और एक सहयोगी के तौर पर ही आश्वासन मिला है। मैं किसी चर्चा से परेशान नहीं हूं। उधर बिहार की राजधानी पटना के एक अणे मार्ग में स्थित सीएम आवास पर भी हलचल काफी तेज होती दिख रही है। यहां जेडीयू के वरिष्ठ नेता संजय झा, विजय चैधरी और ललन सिंह शनिवार दोपहर सीएम आवास पहुंचे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कुछ देर में ही जेडीयू कोर कमिटी की बैठक शुरू होगी। मंत्री अशोक चैधरी नीतीश कुमार के साथ आएंगे। इससे बिहार की राजनीति में उल्टफेर होने की उम्मीद की जा रही है।
Bihar Political News Live: जदयू और राजद नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गया है। जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि राजद नेतृत्व बेचैन है। उन्होंने आरोप लगाया है कि राजद की यह प्रवृत्ति रही है नौकरी के बदले जमीन लेने की। बिहार में 2 लाख से अधिक शिक्षकों की हुई नियुक्ति में इस तरह का कोई कार्य राजद नहीं कर सका। इसलिए वह बेचैनी में है।
आरजेडी विधायक दल की बैठक में शामिल हुए पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि कोई भी निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को लेना है। नीतीश कुमार और सरकार को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। महागठबंधन सरकार चल रही है। लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई है।