मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद सहायक थाना (ओपी ) क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी और खुद भी गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद बलहा गांव के एक घर के कमरे से 2 बच्चों का शव तथा एक व्यक्ति की गला में फंदा लगा शव बरामद किया गया है।
सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचे ओपी प्रभारी राजकुमार ने बताया की ग्रामीणों के मुताबिक पति-पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता रहता था। कुछ दिनों से दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ गया था। जिसके बाद पत्नी गुस्से में दोनों बच्चों को छोड़कर मायके चली गई थी। इसी दौरान पिता ने दोनों बच्चों की हत्या कर खुद भी मौत को गले लगा लिया।
उन्होंने बताया की मृतक पिता की पहचान बलहा गांव निवासी दीपक कुमार राय (37), बेटी वाणी कुमारी (8) और बेटा प्रियांश (5) के रूप में हुई है। तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि दीपक गुस्सैल था और छोटी बातों पर भी गुस्सा हो जाता था।