• January 25, 2025
 पटना में 50 मीटर की दौड़ में सबसे आगे निकलने के चक्‍कर में मुंह के बल गिरे बिहार के DGP! VIDEO हो रहा VIRAL

बिहार के DGP एसके सिंघल

Bihar: पटना में 50 मीटर की दौड़ में सबसे आगे निकलने के चक्‍कर में मुंह के बल गिरे बिहार के DGP! VIDEO हो रहा VIRAL

बिहार पुलिस के DGP एस के सिंघल मुंह के बल पर गिर पड़े. हालांकि ये घटना करीब बीते एक हफ्ते पहले की है. मगर इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. ऐसे में यह वीडियो पटना में आयोजित ग्राउंड का है.

Bihar: पटना में 50 मीटर की दौड़ में सबसे आगे निकलने के चक्‍कर में मुंह के बल गिरे बिहार के DGP!  VIDEO हो रहा VIRAL
बिहार के DGP एसके सिंघल दौड़ के दौरान गिर गए.
Image Credit Source: Google

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में बिहार पुलिस (Bihar Police) के महानिदेशक यानी डीजीपी का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. जहां पर डीजीपी एसके सिंघल पुलिस के अन्‍य स्‍टाफ के साथ दौड़ लगा रहे थे. इस दौरान वे काफी तेज दौड़ते हुए आगे भी निकल गए. उनके साथ दौड़ रहा पुलिस का अन्‍य स्‍टाफ पीछे हो गया. लेकिन, 50 मीटक की दौड़ में ही DGP का संतुलन बिगड़ गया और वे सीधे जमीन पर मुंह के बल आ गिरे. इसके बाद तो उनके साथ दौड़ रहे पुलिस वालों के भी कदम थम गए 50 मीटर की दौड़ में मुंह के बल गिर गए. वहीं, ग्राउंड में पीछे चल रहे IPS अफसरों ने उन्हें उठाया. उसके बाद वह बीच कार्यक्रम से निकल गए. हालांकि, ये घटना 26 फरवरी की है. वहीं, इसका वीडियो अब सामने आया है.

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

दरअसल, राजधानी पटना के BMP (बिहार मिलिट्री पुलिस) ग्राउंड में बिहार पुलिस सप्ताह के तहत बीते शनिवार यानी 26 फरवरी को रन फार एनवायरमेंट यानी पर्यावरण के लिए दौड़ आयोजित हुई थी. इस दौड़ को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के डीजी एके अंबेडकर, समाज कल्याण विभाग के सचिव संदीप पौंड्रिक और एडीजी कमजोर वर्ग अनिल किशोर यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इसमें सिर्फ IPS अधिकारी को दौड़ना था. वहीं, DGP हौसला अफजाई के लिए दौड़ में शामिल हुए थे. ऐसे में सबसे आगे निकलने की होड़ में वे तेज दौड़ने लगे, इसी चक्कर में वह औंधे मुंह गिर पड़े. इस दौरान डीजीपी को थोड़ी चोट भी लगी और मौके पर ही इलाज किया गया.

 

दौड़ में करीब 385 प्रतिभागियों ने आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया

बता दें कि राजधानी के मिथिलेश स्टेडियम से शुरू हुई 9.8 किलोमीटर लंबी दौड़ शहर के अलग-अलग इलाकों से होते हुए वापस स्टेडियम आकर समाप्त हुई थी. वहीं, इस दौड़ में कुल 385 प्रतिभागियों ने आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें कई वरिष्ठ अफसरों और एथलेटिक्स एसोसिएशन के धावकों के साथ आम लोग भी शामिल हुए थे. ऐसे में पुरुष वर्ग में नवादा के कृष्ण कुमार पहले, जमेशदपुर के जसवंत कुमार दूसरे और जौनपुर के वीरेंद्र यादव तीसरे स्थान पर रहे थे. वहीं, महिला वर्ग में बक्सर की प्रतिमा पहले, पटना की ज्योति दूसरे और जहानबाद की अनीता तीसरे स्थान पर रही थीं.

10 मीटर पहले ही लड़खड़ा गए DGP

गौरतलब है कि समापन कार्यक्रम में DGP एसके सिंघल भी पहुंचे थे. उन्‍होंने विजेताओं को पुरस्कृत किया था. बताया जा रहा है कि इसी दौरान डीजीपी अपने मातहत अधिकारियों के साथ मैदान में दौड़ लगा रहे थे, जब वह गिर पड़े. वहीं, इस 50 मीटर की दौड़ में महज 10 मीटर ही रह गया था. तभी डीजीपी लड़खड़ाकर गिर पड़े. हालांकि, उसके बाद भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर डीजी विनय कुमार, एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार समेत कई पुलिस अफसर मौजूद थे.

Youtube Videos