• January 25, 2025
 महज 1 हजार रुपये रोज में करें तीर्थस्थलों की यात्रा! लोकल ट्रांसपोर्ट भी फ्री, IRCTC दे रहा है शानदार ऑफर

Indian Railways: महज 1 हजार रुपये रोज में करें तीर्थस्थलों की यात्रा! लोकल ट्रांसपोर्ट भी फ्री, IRCTC दे रहा है शानदार ऑफर

Bharat Darshan Special Tourist  train route: IRCTC ने रामजन्‍म भूमि, पुरी, गंगासागर यात्रा के लिए भारत दर्शन स्‍पेशल टूरिस्‍ट ट्रेन का पैकेज लांच किया है. यह ट्रेन श्रद्धालुओं को अयोध्‍या, वाराणसी, बैद्यनाथ, गंगासागर, पुरी, कोर्णाक, गया और कोलकाता में धार्मिक स्‍थलों के दर्शन कराएगी. पूरा पैकेज 9 रात और 10 दिन का होगा. इसके तहत लोग रोजाना करीब हजार रुपये में सफर कर सकते हैं. पैकेज 9450 रुयये का है. इसमें स्‍लीपकर क्‍लास से सफर होगा. ट्रेन आगरा से शुरू होगी.

.

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039
  • महज 1 हजार रुपये रोज में करें तीर्थस्थलों की यात्रा
  • IRCTC दे रहा है शानदार ऑफर
  • आगरा से शुरू होगी स्‍पेशल ट्रेन
Indian Railways: महज 1 हजार रुपये रोज में करें तीर्थस्थलों की यात्रा! लोकल ट्रांसपोर्ट भी फ्री, IRCTC दे रहा है शानदार ऑफर

नई दिल्‍ली: Indian Railways: अगर आप भी रेल से तीर्थस्थलों (Bharat Darshan Special Tourist Train) की यात्रा करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) श्रीराम जन्‍म स्‍थल से लेकर पुरी और गंगासागर की यात्रा के लिए शानदार पैकेज लाया है. रेलवे की तरफ से भारत दर्शन स्‍पेशल टूरिस्‍ट ट्रेन  (Bharat Darshan Special Tourist Train) चलाया जाएगा. यह ट्रेन उत्‍तर भारत ओर दक्षिण भारत के कई शहरों से होते हुए गुजरेगी. आईआरसीटीसी  (IRCTC) ने इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है.

कहां-कहां जाएगी ट्रेन?

आईआरसीटीसी की तरफ से लगातार अलग-अलग धार्मिक स्‍थलों के लिए पैकेज लांच किया जा रहा है. आईआरसीटीसी के इस पैकेज में रामजन्‍म भूमि दर्शन, पुरी, गंगासागर की यात्रा कारवाई जाएगी. इसके अलावा यह ट्रेन श्रद्धालुओं को अयोध्‍या, वाराणसी, बैद्यनाथ, गंगासागर, पुरी, कोर्णाक, गया और कोलकाता में धार्मिक स्‍थलों के दर्शन कराएगी.

आईआरसीटीसी का जबरदस्त पैकेज

– आईआरसीटीसी का ये इस खास पैकेज 9 रात और 10 दिन का होगा.
– इसके तहत लोग रोजाना महज 1 हजार रुपये में सफर कर सकते हैं.
– यह पूरा पैकेज 9450 रुयये का है.
– इसके तहत स्‍लीपर क्‍लास में यात्रा की सुविधा मिलेगी.
– यह स्पेशल ट्रेन आगरा से शुरू होगी.
– कई अन्‍य शहरों से भी इस ट्रेन में सवार होने और उतरने का विकल्‍प दिया गया है.
– यात्री अपनी सुविधा के अनुसार इनमें ग्‍वालियर, झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी और अयोध्‍या शामिल हैं. लोग अपनी सुविधानुसार ट्रेन में सवार होने और उतरने का स्‍थान चुन सकते हैं.
– इस पैकेज में ट्रेन के किराए के साथ-साथ ब्रेकफास्‍ट, लंच और डिनर शामिल होगा.
– इस पैकेज में लोकल ट्रांसपोर्ट और गाइड का चार्ज भी शामिल किया गया है.
– यह ट्रेन 22 मार्च को रवाना होगी और 31 मार्च को सफर खत्‍म होगा.

Youtube Videos

Related post