• September 13, 2024
 BSP सुप्रीमो मायावती को लगा झटका, OSD रहे गंगाराम ने थामा कांग्रेस का दामन

लखनऊ. आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) को लेकर सियासी हलचलें तेज हैं. इस बीच बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) को तगड़ा झटका लगा है. 14 सालों से मायावती के ओएसडी रहे गंगाराम अंबेडकर ने रविवार को राजधानी लखनऊ में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ट्वीट कर जानकारी दी. लल्लू ने बताया कि मायावती के ओएसडी रहे श्री गंगा राम, जनपद गाजीपुर के जहूराबाद विधानसभा के शिवपुरन सिंह चौहान, सपा छोड़कर एवं जनपद हरदोई के सवायजपुर विधानसभा के राज्यवर्धन सिंह राजू ने आज प्रातः कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली. आपका सभी का कांग्रेस पार्टी में हार्दिक स्वागत.

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

फिलहाल गंगाराम अंबेडकरमिशन सुरक्षा परिषद नाम के संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. गंगाराम अंबेडकर मायावती के महत्वपूर्ण सलाहकार में से एक रहे हैं. गंगाराम दलितों को देशभर में जोड़ने का अभियान चला रहे हैं. मायावती के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) गंगाराम अंबेडकर पिछले 14 सालों से मायावती के ओएसडी के रूप में काम कर चुकी हैं.

बसपा के बारे में कहा जाता है कि उसका कोर वोटबैंक कमोबेश अभी भी उससे जुड़ा हुआ है लेकिन, ये पूरा सच नहीं है. बसपा का कोर वोटबैंक भी दरक चुका है. पिछले तीन चुनाव के आंकड़े इसकी गवाही देते हैं. बसपा को महज 22.23 फीसदी ही वोट मिले. एक- एक करके उसके सभी बड़े नेता पार्टी छोड़ते गये.

बसपा के दलित वोटबैंक में लग चुकी है सेंध
बता दें कि यूपी में 22 फीसदी के करीब दलित और 18 फीसदी मुसलमान वोटबैंक माना जाता है. दलितों में से 10 फीसदी जाटव वोट है जो पूरा बसपा को मिलता रहा है. सीटों के हिसाब से उसे मुस्लिम वोट भी मिलता रहा है. इस बार हालात जुदा हैं. आशंका जाहिर की जा रही है कि इस बार 2022 के चुनाव में बसपा के वोट शेयर में और गिरावट आ जायेगी. दलित वोटबैंक में तो पहले ही सेंध लग चुकी है. अब जाटव वोटबैंक में भी सेंध की आशंका गहरा गई है.

Youtube Videos

Related post