
– होली से पहले केंद्र सरकार ने लिया कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभान्वित करने वाला निर्णय
लखनऊ। मोदी कैबिनेट द्वारा शुक्रवार को केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनर्स की महंगाई राहत (डीआर) की अतिरिक्त किस्त को मंजूरी दी गई है। इसके तहत मूल वेतन/पेंशन की 46 प्रतिशत की मौजूदा दर से 4 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इसपर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है।
सीएम योगी ने इसे होली से पहले 49 लाख से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और 67 लाख से अधिक पेंशनर्स को लाभान्वित करने वाला निर्णय बताया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इस बड़े निर्णय के लिए आभार जताया है।
Youtube Videos
Sorry, there was a YouTube error.