
राम गुलाम राय शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय, सेमरा अयोध्या प्रसाद, लहसड़ी गोरखपुर में आज बीएड द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं को उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के तहत नि:शुल्क स्मार्टफोन वितरित किया गया
बीएड प्रशिक्षुओं को मिले स्मार्टफोन, खिले चेहरे
खबरी इंडिया, गोरखपुर। राम गुलाम राय शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय, सेमरा अयोध्या प्रसाद, लहसड़ी गोरखपुर में आज बीएड द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं को उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के तहत नि:शुल्क स्मार्टफोन वितरित किया गया। स्मार्टफोन पाकर सभी प्रशिक्षु छात्र और छात्राओं के चेहरे खिल उठे। महाविद्यालय के कुल 77 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन मिला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग के आचार्य प्रो० राजेश सिंह ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की वर्तमान युग में मोबाइल फोन सभी की दैनिक जीवन की आवश्यकता बन गया है, स्मार्टफोन का उपयोग शिक्षण प्रशिक्षण कार्यों को गति देने हेतु तथा सकारात्मक दिशा में होना चाहिए, तभी सरकार की स्मार्टफोन वितरण की मंशा सार्थक सिद्ध होगी।
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे गोरखपुर विश्वविद्यालय छात्रसंघ के भूतपूर्व उपाध्यक्ष व महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार नायक एडवोकेट ने कहा कि यह महाविद्यालय के लिए बड़े ही सौभाग्य एवं हर्ष का विषय है कि यहां के 77 प्रशिक्षुओं को प्रदेश सरकार की स्मार्ट फोन योजना का लाभ मिल रहा है, निश्चित रूप से सभी प्रशिक्षुओं इसका सदुपयोग करते हुए उत्तम चरित्र एवं उज्जवल भविष्य के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेंगे।
संस्थान के प्राचार्य डॉ विनय कुमार मिश्र ने आगत अतिथियों का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि आज के समय में अनेक ऐसे छात्र हैं जो गरीब परिवार से आते हैं तथा स्मार्टफोन खरीदने में समर्थ नहीं हैं, उत्तर प्रदेश सरकार ने उन सभी सहित समस्त छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन उपलब्ध करा कर सभी को शिक्षा एवं अध्ययन के क्षेत्र में प्रोन्नति के अवसर प्रदान किए हैं।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से नोडल अधिकारी डॉ प्रियंका राय, शिक्षक गण पीयूष राय, रेनू सिंह, महबूब आलम, अर्चना पांडे, धर्मेंद्र कुमार, मंजुला राय, अतुल पाल सिंह, संजय गुप्ता सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी व प्रशिक्षु छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।