• February 18, 2025
 बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा सकुशल हुआ संपन्न

दो सुपर जोनल एसपी क्राइम एसपी उत्तरी 5 जोनल क्षेत्राधिकारी 49 स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने परीक्षा कराया संपन्न

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एसपी ट्रैफिक रहे भ्रमण सील

परीक्षार्थियों ने कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ाई धज्जियां

गोरखपुर। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 49 स्टैटिक मजिस्ट्रेट व दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की देखरेख में सकुशल परीक्षा हुआ संपन्न। नोडल अधिकारी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा/ एडीएम वित्त /प्रभारी एडीएम सिटी राजेश कुमार सिंह जनपद में 21559 अभ्यर्थियों को 49 परीक्षा केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्ण रुप से पालन करते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा संपन्न कराया।

जिलाधिकारी विजय किरन आनंद नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर वॉइस रिकॉर्डिंग के साथ सीसी कैमरा की देखरेख में परीक्षा संपन्न कराने के लिये दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट 49 स्टैटिक मजिस्ट्रेट 5 जोनल मजिस्ट्रेट सहित बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा नोडल अधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट तथा दो एसीएम को नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए लगाया था सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर कुलदीप मीना सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता अपर सिटी मजिस्ट्रेट पंकज दीक्षित अपर सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार तिवारी सुपर जोनल मजिस्ट्रेट पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ महेंद्र पाल सिंह व पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी भ्रमण सील रहे। 49 परीक्षा केंद्रों पर एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था संपूर्ण परीक्षा इनके निगरानी में नकल विहीन संपन्न कराया गया एसएससी दिनेश कुमार पी ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए दो सुपर जोन में बाट दिया था 24 केंद्रों के सुपर जोनल अधिकारी एसपी क्राइम डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह 25 केंद्रों के सुपर जोनल अधिकारी एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी को नियुक्त किया करते हुये 49 परीक्षा केंद्रों को 5 जोन में बाट दिया था जिसका निगरानी 5 क्षेत्राधिकारी देख रहे थे प्रत्येक क्षेत्राधिकारी 10 -10 परीक्षा केंद्रों की निगरानी कर रहे थे एक परीक्षा केंद्र पर एक उपनिरीक्षक एक हेड कांस्टेबल 4 महिला चार पुरुष आरक्षी को सकुशल परीक्षा कराने के लिए ड्यूटी लगाई गई थी। प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजर की पर्याप्त ब्यवस्था प्रशासन द्वारा किया गया था प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सकुशल परीक्षा कराया गया। परीक्षा केंद्रों से बाहर निकलते समय परीक्षार्थी यह भूल गए कि कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने अपने घर को जाएं किसी भी परीक्षार्थी को किसी प्रकार का परवाह नहीं था जहां सोशल डिस्टेंसिग की खूब धज्जियां उड़ाई गयी अगर प्रवेश परीक्षा या प्रतियोगी परीक्षाओं में इसी तरह सोशल डिस्टेंसिंग की परीक्षार्थी धज्जियां उड़ाते हुए परीक्षा केंद्रों से अपने घर को जाएंगे तो कोरोना संक्रमण बढ़ने से कोई रोक नहीं पायेगा कोरोना प्रोटोकॉल का आम जनमानस को हर हाल में पालन करना ही पड़ेगा तभी कोरोना संक्रमण को नियंत्रण कर पाएंगे। संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा छूटने के बाद सकुशल यातायात संचालित करने के लिए एसपी ट्रैफिक रामसेवक गौतम अपने मातहतों के साथ सकुशल ट्रैफिक अवागमन को कराया संचालित।

Youtube Videos