गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के निर्देशानुसार रणवीर प्रसाद, सचिव एवं राहत आयुक्त, उत्तर प्रदेश शासन ने शनिवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान बाढ़ के स्थाई समाधान हेतु विस्तृत रूप में जिलाधिकारी विजय किरन आनंद, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व एवं अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड व ड्रेनेज खंड के साथ चर्चा की।
उन्होंने कहा कि लघु, मध्य एवं दीर्घ कालीन योजनाओं का निर्माण करें और उन्हें समय से क्रियान्वित भी कराएं। स्थलीय निरीक्षण के दौरान बाढ़ से प्रभावित ग्राम मोहरीपुर, जंगल नंदलाल सिंह, जंगल बहादुर अली, लच्छीपुर, निरुद्दींचक, संझाई, रामपुरचक एवं नयागांव आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। नदी मार्ग से ग्राम शेरगढ़ एवं बहरामपुर आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। राहत आयुक्त महोदय ने एसडीआरएफ बल को सशक्त करने हेतु किस प्रकार के संसाधनों की आवश्यकता है पर चर्चा की और यह आश्वस्त किया कि जो संसाधन आवश्यक होंगे वह उपलब्ध कराया जाएगा। राहत आयुक्त ने चल रहे राहत वितरण कार्यों का निरीक्षण किया और वहां पर उपस्थित बाढ़ प्रभावित परिवारों से प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों का फीडबैक लिया।
इस दौरान जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर कुलदीप मीना सदर तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा अपर नगर आयुक्त मनोज तिवारी एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह तहसीलदार न्यायिक सुनीता गुप्ता आपदा प्रभारी गौतम गुप्ता मौजूद रहे।