• March 26, 2025
 अयोध्या का संयुक्त चिकित्सालय होगा आधुनिक सुविधाओं से लैस

-सीएम योगी के विजन अनुसार देवगांव मिल्कीपुर में 50 बेड्स कैपेसिटी वाले संयुक्त चिकित्सालय के नेत्र रोग विभाग को मिलेगी सहूलियत

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

-15.31 लाख रुपए से कुल 8 आधुनिक उपकरणों की आपूर्ति का मार्ग होगा प्रशस्त, योगी सरकार द्वारा धनराशि की गई जारी

-स्लिट लैंप बायो माइक्रोस्कोप, नॉन कॉन्टैक्ट टोनोमीटर, डाइरेक्ट ऑप्थैल्मोस्कोप, ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप व ऑटो रिफ्रैक्टो केरेटोमीटर जैसे आधुनिक उपकरणों से होगा लैस

अयोध्या। अयोध्या के त्रेतायुगीन वैभव को लौटाकर सांस्कृतिक राजधानी के तौर विकसित कर रही योगी सरकार का विजन अवधपुरी को वर्ल्ड क्लास सिविक एमेनिटीज से लैस करने का है। इस क्रम में, नागरिक सुविधाओं के विकास के साथ ही योगी सरकार की प्राथमिकताओं में स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत बनाना भी शामिल है। अयोध्या के सभी नागरिकों व यहां आने वाले श्रद्धालुओं तथा पर्यटकों को आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले इस मंशा से सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर देवगांव मिल्कीपुर में 50 बेड्स कैपेसिटी वाले संयुक्त चिकित्सालय के नेत्र रोग विभाग के कायाकल्प की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस क्रम में, 15.31 लाख रुपए से कुल 8 आधुनिक उपकरणों की आपूर्ति के मार्ग को प्रशस्त करने की कार्ययोजना को क्रियान्वित कर दिया गया है तथा योगी सरकार द्वारा इस निमित्त व्यय होने वाली धनराशि को प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति के बाद जारी भी कर दिया गया है।

ऑटो रिफ्रैक्टो केरेटोमीटर समेत 8 आधुनिक उपकरणों से लैस होगा नेत्र रोग विभाग
योगी सरकार द्वारा चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग को जारी किए गए निर्देश में देवगांव मिल्कीपुर में 50 बेड्स कैपेसिटी वाले संयुक्त चिकित्सालय के नेत्र रोग विभाग के उच्चीकरण की प्रक्रिया को कुल आठ आधुनिक उपकरणों के जरिए पूरा करने का उल्लेख है। इसमें स्लिट लैंप बायो माइक्रोस्कोप, नॉन कॉन्टैक्ट टोनोमीटर, डाइरेक्ट ऑप्थैल्मोस्कोप, ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप, ऑटो रिफ्रैक्टो केरेटोमीटर, ए स्कैन बायोमीटर, डीह्यूमिडिफायर व एक फॉगिंग मशीन के क्रय का उल्लेख है जिसकी पूर्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

उत्तर प्रदेश शासन के रूलबुक अनुसार पूर्ण होगी प्रक्रिया
चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक को उक्त सभी उपकरणों की खरीद प्रक्रिया पूरी कर आपूर्ति किए जाने का दायित्व सौंपा गया है। इसके अंतर्गत 2 लाख तक के उपकरणों की आपूर्ति को परिधिगत अधिकारियों की देखरेख में क्रय के जरिए पूरा किया जाएगा जबकि दो लाख से अधिक मूल्य के उपकरणों को उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाइज कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा जेम पोर्टल पर निविदा प्रक्रिया के माध्यम से पूरा किया जाएगा। इन सभी प्रक्रियाओं को उत्तर प्रदेश शासन की रूलबुक अनुसार पूरा किया जाएगा और व स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि प्रक्रिया का त्रुटिहीन तरीके से पालन करते हुए उच्च क्वॉलिटी के उपकरणों के क्रय का मार्ग सुनिश्चित होगा।

Youtube Videos