
BJP में शामिल हुईं अपर्णा यादव, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की मौजूदगी में अपर्णा ने ली बीजेपी की सदस्यता, मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू हैं अपर्णा यादव।
खबरी इंंडिया, लखनऊ। यूपी चुनाव के लिहाज से आज का दिन बेहद अहम है। समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पार्टी के दूसरे बड़े नेताओं की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। वह लखनऊ की कैंट सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हो सकती हैं।
Former Uttar Pradesh Chief Minister Mulayam Singh Yadav's daughter-in-law joins BJP #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/ZEkd9wD2LV
— ANI (@ANI) January 19, 2022
मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गई हैं. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे. इस मौके पर अपर्णा यादव ने कहा कि मैं बीजेपी की विचारधारा से हमेशा से प्रभावित रही हूं. यादव ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत सभी पदाधिकारियों का धन्यावाद करती हूं. मेरी क्षमता के अनुसार जो भी कार्य होंगे मैं करुंगी.
Youtube Videos
















