
लखनऊ।समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में सपा नेताओं के घर छापेमारी के बाद सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। अखिलेश ने कहा कि यूपी में मेरा और मेरे लोगों का फोन टेप करा रही है।सरकार को कानून से कोई मतलब नहीं है। मोदी और योगी सरकार पर जमकर हमला भी बोला।
सपा मुखिया ने सरकार पर आरोप लगाया कि मेरा और मेरे करीबियों का फोन टेप कराया जा रहा है।सरकार के अधिकारी फोन रिकॉर्ड कर सुनाने का काम करने में लगे हैं।सरकार पूरी तरह अनुपयोगी है और चुनाव हार रही है और इसलिए बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है।
सपा मुखिया ने कहा कि सीएम अभी तक अपना संकल्प पत्र नहीं पढ़ पाए हैं। अजय मिश्रा टेनी के घर पर अभी तक बुलडोजर क्यों नहीं चला है। जहां-जहां चुनाव होता है, वहां ये लोग फोन टेप करते हैं। सरकार डरी हुई है और मेरे सारे करीबी लोगों को डरा रही है, लेकिन इस बार सरकार का जाना तय है और जनता सरकार को हटाने के लिए मन बना चुकी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और राजीव राय मौजूद रहे।
Youtube Videos
















