• March 26, 2025
 गोरखपुर में अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री,अपना घर ठीक नहीं कर पाए और दूसरे के घरों को ठीक करने का दावा करते हैं

खबरी इंंडिया, गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज खजनी विधानसभा के माल्हनपार में बांसगांव से प्रत्याशी डॉ संजय कुमार, खजनी से प्रत्याशी रुपावती बेलदार, सहजनवा से प्रत्याशी यशपाल रावत के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया।

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

माल्हनपार में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि गोरखपुर में निकली सपा की एतिहासिक समाजवादी विजय रथ यात्रा से घबराकर बाबा मुख्यमंत्री को रोड शो निकालना पड़ा। भाजपा के रोड शो में प्रशासन के सहयोग से जबरदस्ती भीड़ बुलाई गई जबकि समाजवादी रथ यात्रा में लोग खुद चलकर आए ताकि प्रदेश से भाजपा की सरकार हटा सकें।

अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री,अपना घर ठीक नहीं कर पाए और दूसरे के घरों को ठीक करने का दावा करते हैं। भाजपा, गोरखपुर में मेट्रो चलाने का दवा कर रही थी। मेट्रों तो नहीं चली, शहर के लोगों को भी नाव से सफर करना पड़ा।उन्होंने कहा कि गोरखपुर की जनता ने इतिहास लिखने का मन बना लिया है। यहां की सभी नौ सीटों पर भाजपा का खाता तक नहीं खुल सकेगा। अब तक हुए पांच चरणों के चुनाव में भी भाजपा सभी जगहों से गायब हो चुकी है। उनके नेता अपनी गाड़ियों और घरों से झंडे निकालने लगे हैं। भाजपा कहती है कि वह विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है मगर इनके नेता सबसे ज्यादा झूठे हैं।

पांच साल में न किसानों की आय दोगुनी हुई न किसी को फसल की पूरी कीमत ही मिली। खाद खरीदने गए तो उसमें भी हर बोरी में पांच किलो की चोरी हो गई। यदि भाजपा की फिर सरकार बनी तो यह चोरी बढ़कर 10 किलो की हो जाएगी। मंहगाई, बेरोजगार और गरीबों, पिछड़ों व मजदूरों का शोषण बढ़ा है। भाजपा ने जब सिलिंडर देना शुरू किया था तो उसकी कीमत 400 रुपये थी अब 1000 रुपये हो गई है। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए।भाजपा के नेता उठक-बैठक करें या तेल मालिश, अब जनता माफ करने वाली नहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव में जनता ने भाजपा को पूरी तरह साफ करने का मन बना चुकी है।अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा जो प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा कर रही है वह समाजवादी पार्टी की देन है। सरकार में रहते हुए हमारी पार्टी ने बिजली के कारखाने स्थापित किए। भाजपा बताए कि उसने पांच साल में बिजली के कितने कारखाने लगाए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो 300 यूनिट‌ बिजली फ्री दी जाएगी। सिंचाई का बिल माफ कर दिया जाएगा।अनुदेशकों, टीईटी वालों का समायोजन किया जाएगा। पुलिस और फौज की भर्ती में उम्र आड़े आई तो दिल्ली तक लड़ाई लड़कर उसे भी बढ़ाया जाएगा।समाजवादी सरकार पूरे पांच साल राशन देगी अखिलेश ने कहा कि भाजपा पहले नवंबर तक और अब मार्च तक राशन देने का दावा कर रहीं हैं सपा सरकार में एक लीटर सरसो का तेल, घी, मिल्क पाउडर और चीनी भी फ्री दी जाएगी। मेडिकल कॉलेज में संसाधन बढ़ाए जाएंगे और गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी।
चौरीचौरा विधानसभा के ब्रह्मपुर में चौरीचौरा से सपा प्रत्याशी कैप्टन बृजेश चंद्र लाल के समर्थन में हुई जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि छठवें चरण के बाद भाजपा साफ हो जाएगी। भाजपा प्रत्याशियों की स्थिति यह है कि वे उठक बैठक कर माफी मांग रहे हैं। तेल मालिश करने पर उतारू हो गए हैं लेकिन कितनी भी उठक बैठक प्रदेश की जनता अब माफ करने वाली नहीं है जनता बदलाव चाहती है और वह अब भाजपा को पूरी तरह साफ करने का मन बना चुकी है।

महंगाई पर कुछ नहीं बोलती भाजपा

महंगाई पर वार करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सिलेंडर खाद बिजली सब महंगी हो गई है लेकिन वह इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। बिजली का बिल आने पर लोगों को करंट लग जा रहा है लेकिन सपा की सरकार बनते ही 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। किसानों की सिंचाई भी माफ हो जाएगी।

सपा की इस घोषणा से भाजपा की बिजली गुल हो गई है। भाजपा के लोग झूठ बोल रहे हैं लोगों को गुमराह कर धोखा दे रहे हैं जिनको लैपटॉप व मोबाइल चलाना नहीं आता वह लैपटॉप बांटने की बात कर रहे हैं। 5 साल से युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं। 11 लाख पद खाली हैं लेकिन 5 साल में एक भी भर्ती शुरू नहीं हुई। सपा सरकार बनते ही पुलिस की भर्तियां शुरू करेंगे। दरोगा की भर्ती होगी शिक्षामित्रों को सम्मान मिलेगा।

गोरखपुर में आज लोग नाव चलाने के लिए मजबूर हो गए

बाबा मुख्यमंत्री अपने शहर का विकास नहीं कर पा रहे हैं दूसरे का विकास क्या करेंगे। वह गोरखपुर में मेट्रो चलाने की बात कर रहे थे गोरखपुर में आज लोग नाव चलाने के लिए मजबूर हो गए हैं मिसाइल बनाने की बात करने वाले बाबा मुख्यमंत्री अभी तक माचिस की तीली भी नहीं बना पाए भाजपा के बड़े वाले नेता कहते थे हवाई चप्पल वाले हवाई जहाज से चलेंगे लेकिन इन्होंने सब कुछ बेच दिया क्योंकि ना रहेगा बांस ना बजेगी बांसुरी समाजवादी लोग हवाई जहाज चलाने वाले को लाए हैं कैप्टन बृजेश चंद्र लाल को जीता कर दिया बनाइए मुख्यमंत्री के जिले से लेकर प्रधानमंत्री के जिले को जोड़ने वाली सड़क कई वर्षों में नहीं बन सकी जिसकी शुरुआत सपा सरकार में ही हो गई थी। जिनकी नैया खुद डूब रही वह दूसरे को क्या बचाएंगे हमने एंबुलेंस चलाया लेकिन बाबा ने एंबुलेंस सेवा को खराब कर दिया सो नंबर को जब से 112 किया पुलिस का कबाड़ा कर दिया क्या चुनाव भारत के लोकतंत्र को बचाने का है यह लोग सत्ता में आए तो संविधान बदल देंगे चौरीचौरा क्रांतिकारीयों की धरती है। छठ में चरण की आखिरी सभा है मैं गोरखपुर के सभी प्रत्याशियों के लिए मदद मांग रहा हूं साइकिल पर बटन दबाकर सभी प्रत्याशियों को विजई बनाइए सपा की सरकार बनाइए। सरकार बनने पर गोरखपुर का चौमुखी विकास करेंगे। कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष अवधेश यादव, खजनी प्रत्याशी रुपावती बेलदार, बांसगांव प्रत्याशी डॉक्टर संजय कुमार, सहजनवा प्रत्याशी यशपाल रावत, चोरी चोरा प्रत्याशी कैप्टन बृजेश चंद्र लाल, डॉ मोहसिन खान, चंद्रबली यादव, प्रहलाद यादव, रजनीश यादव, नगीना प्रसाद साहनी, अखिलेश यादव, मुन्नीलाल यादव, मनुरोजन यादव, जफर अमीन डक्कू, राघवेंद्र तिवारी, राजू केशव यादव, दुर्गेश यादव ,कुंवर प्रताप सिंह, राम लखन पासवान, श्याम मिलन यादव, दयानंद विद्रोही, हरि यादव, शैलेंद्र यादव, नरसिंह यादव, गिरीश यादव, राम अजोर मौर्य, दुध नाथ मौर्य आदि मौजूद रहे।

Youtube Videos

Related post