एबीवीपी ने अकीर्तित नायक कार्तिक ऊराव के जयंती पर आयोजित किया संगोष्ठी
खबरी इंडिया, गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर महानगर द्वारा अकीर्तित नायक के रूप में अपने समाज का उत्थान करने वाले कार्तिक ऊराव के जयंती पर शुक्रवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
एबीवीपी गोरक्ष प्रान्त की प्रान्त अध्यक्ष प्रो. सुषमा पांडेय, एबीवीपी गोरखपुर विभाग प्रमुख डॉ. वेद प्रकाश राय, गोरखपुर महानगर मंत्री प्रभात राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर संगोष्ठी का विधिवित उद्घाटन किया।
इस अवसर पर एबीवीपी गोरक्ष प्रान्त अध्यक्ष प्रो. सुषमा पांडेय ने परिषद की भूमिका रखते हुए बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो शिक्षा क्षेत्र के साथ साथ सामाजिक जीवन में भी कार्य करता है, महापुरुषों के विचारों को लेकर ही अभाविप की स्थापना हुई हैं। आज गोरखपुर महानगर में अकीर्तित नायक कार्तिक ऊराव की जयंती के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन किया गया है , कार्तिक ऊराव जनजातीय समाज के अधिकारों की लड़ाई के अग्रदूत थे। मतांतरित हुए जनजातीय समाज के लोगों को आरक्षण का लाभ न मिले इसे लेकर उन्होंने काफी प्रयत्न किया था। उनका मानना था कि मतांतरित हुए जनजातीय लोग क्योंकि अपनी संस्कृति व परंपरा से कट कर विदेशी संस्कृति अपना लेते हैं, ऐसे में उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए। कार्तिक ऊराव जैसे महापुरुषो के कारण ही हमारी संस्कृति बची हैं।
एबीवीपी गोरखपुर विभाग प्रमुख डॉ. वेद प्रकाश राय ने कहा कि कार्तिक ऊराव ने समाज के पिछड़े वर्ग के लिए काफी संघर्ष किये, आदिवासी समुदाय के लोगो की हालत को देखकर उन्होंने समाज के कार्य करने का दृढ़ संकल्प लिया कार्तिक ऊराव धर्मांतरण किये जाने के विरोधी थे, उन्होंने इंजीनियरिंग की लेकर आदिवासियों के उत्थान के लिए आंदोलन में कूद पड़े। कार्तिक ऊराव जैसे लोगो के विचारों से प्रेरणा लेकर युवाओं को आगे बढ़ने की आवश्यकता है।
कार्तिक ऊराव की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित संगोष्ठी में गोरक्ष प्रान्त सहमंत्री हर्षवर्धन सिंह, प्रशांत त्रिपाठी तथा संजीव त्रिपाठी सहित आदि कार्यकर्ताओं ने उनके जीवन पर अपने विचारों को व्यक्त किया।
इस अवसर पर गोरखपुर विभाग संगठन मंत्री आकाश, प्रान्त सोशल मीडिया प्रमुख शक्ति सिंह, शुभम दुबे, अंकिता, अभिषेक,शिवम, शशांक पांडेय, अभिजित शर्मा सहित इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।