आगरा मेट्रो रेल परियोजना का पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली लोकार्पण करेंगे
– सीएम योगी ताजमहल मेट्रो स्टेशन से आगरा मेट्रो को दिखाएंगे हरी झंड़ी
– ताजमहल से ताज ईस्ट गेट मेट्रो स्टेशन तक के सफर के दौरान ताजमहल का सीएम करेंगे दीदार
आगरा। डबल इंजन की सरकार आगरा वासियों को अत्याधुनिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा का तोहफा देने जा रही है। आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का लोकार्पण 06 मार्च की सुबह 10 बजे कोलकाता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताजमहल मेट्रो स्टेशन से आगरा मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मुख्यमंत्री ताजमहल मेट्रो स्टेशन से ताज ईस्ट गेट मेट्रो स्टेशन तक आगरा मेट्रो में सफर करेंगे। सात मार्च से आम जनता आगरा मेट्रो सेवा का संचालन शुरू हो जाएगा।
यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) के उप महाप्रबंधक, जनसंपर्क पंचानन मित्र ने बताया कि आगरा मेट्रो के प्रथम कॉरिडोर में कुल 14 स्टेशन है। जिनमें से प्रायोरिटी कॉरिडोर के 6 स्टेशनों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। जिनमें ताज पूर्वी गेट, कैप्टन शुभम गुप्ता, फतेहाबाद रोड मेट्रो स्टेशन एलिवेटेड है और ताजमहल, आगरा किला और मन:कामेश्वर मेट्रो स्टेशन भूमिगत हैं। अभी इन 6 मेट्रो स्टेशन के बीच में ही आगरा मेट्रो ट्रेन का संचालन किया जाएगा। 6 मार्च को सुबह 10 बजे पीएम नरेंद्र मोदी कोलकाता से वर्चुअल माध्यम से आगरा मेट्रो रेल का लोकार्पण करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा ताजमहल मेट्रो स्टेशन से आगरा मेट्रो को हरी झंडी दिखाई जाएगी। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ अतिथियों के साथ ताजमहल मेट्रो स्टेशन से आगरा मेट्रो में सवार होकर ताज ईस्ट गेट मेट्रो स्टेशन तक जाएंगे। सफर के दौरान सीएम योगी ताजमहल का दीदार भी करेंगे। सात मार्च से आम जनता आगरा मेट्रो ट्रेन में सफर कर सकेगी। इसके लिए उन्हें 10 रुपए से 30 रुपए तक प्रति यात्री किराया देना होगा। आगरा मेट्रो का संचालन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक होगा।
उप महाप्रबंधक, जनसंपर्क पंचानन मित्र ने बताया कि आगरा मेट्रो के लोकार्पण को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। लोकार्पण समारोह के लिए ताजमहल, फतेहाबाद रोड, शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता, ताज ईस्ट गेट मेट्रो स्टेशन सहित सभी 6 मेट्रो स्टेशन को सजाया और संवारा जा रहा है। रंग- बिरंगे फूलों से मेट्रो स्टेशन, प्रवेश द्वार, मैन कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म को सजाया जा रहा है। सभी मेट्रो स्टेशन पर आकर्षक लाइटिंग भी की जा रही है। वहीं आगरा मेट्रो लोकार्पण समारोह का सजीव प्रसारण एलईडी के माध्यम से सभी स्टेशन पर किया जाएगा।
आगरा मेट्रो रेल परियोजना पर एक नज़र-
– आगरा मेट्रो परियोजना की कुल लागत 8,379 करोड़ रुपए
– आगरा मेट्रो के 30 किलोमीटर लंबे दो कॉरिडोर होंगे
– आगरा मेट्रो में कुल 27 स्टेशन बनेंगे, जिसमें 20 एलिवेटेड और 7 भूमिगत होंगे।
– प्रथम कॉरिडोर 14 किमी (ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा तक)
– द्वितीय कॉरिडोर 16 किमी (आगरा कैंट स्टेशन से कालिंदी विहार तक)
आगरा मेट्रो ट्रेन की खासियत-
– आगरा मेट्रो में 973 यात्री कर सकेंगे सफर
– आगरा मेट्रो में बेहतरीन ब्रेक सिस्टम है। इससे विद्युत का उत्पादन होगा।
– आगरा मेट्रो ट्रेन कोच में 25 सीसीटीवी और बेहतरीन डिस्प्ले बोर्ड लगा है।
– आगरा मेट्रो ट्रेन पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लेस है।
– आगरा मेट्रो का संचालन पीएसी डिपो में बने कंट्रोल रूम से होगा।
आगरा मेट्रो स्टेशन की खासियत-
– आगरा के स्थानीय शिल्प कला को मेट्रो स्टेशन पर स्थान दिया गया है।- स्टेशन पर बेहतरीन पेंटिंग की गई हैं।- स्टेशन परिसर में आसपास के महत्वपूर्ण स्थानों और क्षेत्रों के नाम अंकित किए गए हैं।- सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं।- एक स्टेशन पर 28 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।- सभी स्टेशनों की सुरक्षा का जिम्मा उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (यूपी एसएसएफ) को दिया गया है।- सभी स्टेशनों पर यूपी एसएसएफ के करीब 150 जवानों की तैनाती की गई है।