खबरी इंंडिया, गोरखपुर। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने 2022 विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए गैर प्रदेश से तस्करी कर शराब लाने वाले तस्करों के खिलाफ रासुका व गैंगेस्टर जैसे कड़ी कार्रवाई करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान शराब तस्करी कर शराब के बल पर चुनाव जीतने वालों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके और सकुशल चुनाव को कराया जाए।
बतादें कि विधानसभा चुनाव से पहले शराब तस्करों पर शिकंजा कसने की कवायद शुरू कर दी गई है। बीते एक दशक में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित कर उनकी वर्तमान गतिविधि का पता लगाया जा रहा है। गैर राज्यों से शराब की तस्करी रोकने के लिए विशेष टीमें बनाकर चैकिंग कराने का निर्णय लिया गया है।
अभी तक हुए विधानसभा, लोकसभा एवं पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रत्याशियों द्वारा धनबल, बाहुबल एवं शराब आदि के माध्यम से प्रभावित किया जाता रहा है। इसके चलते चुनाव के दौरान हादसा होने की भी आशंका बनी रहती थी। इस बार अवैध शराब का खेल रोकने के लिए पुरजोर प्रयास शुरू कर दिया गया है। बीते एक दशक में अवैध शराब की तस्करी में पकड़े गए लोगों का रिकार्ड खंगाला जा रहा है।शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई का डीएम ने निर्देश दिया।विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्षता से कराने तेरी शराब माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें धर पकड़ कर ऐसे में तैयारी शुरू कर दी है 10 वर्षों से अवैध शराब कारोबार में लिप्त लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अवैध शराब की बिक्री/तस्करी आदि में जो भी नाम प्रकाश में आए हों अथवा नामजद हों, उन पर त्वरित कार्रवाई की जाए। चुनाव के पूर्व लाइसेंसी शस्त्रों को जमा कराने का भी निर्देश दिया। इतना ही नहीं लूट, हत्या, डकैती व चोरी के अभियोग में वांछित तत्वों की गिरफ्तारी भी जल्द से जल्द सुनिश्चित करने का उन्होंने निर्देश दिया जिससे चुनाव सकुशल सम्पन्न हो सके बैठक में प्रमुख रूप से सीडीओ इंद्रजीत सिंह ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार जिला आबकारी अधिकारी विजय प्रताप सिंह सीआरओ सुशील कुमार गौड़ एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह एसडीएम सहजनवां सुरेश राय एसडीएम कैम्पियरगंज पंकज दिक्षित सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।