
गोरखपुर।
स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने देश में राष्ट्रीयता के भाव को जन जन तक पहुंचाने के लिए ‘‘एक गांव-एक तिरंगा‘‘ अभियान का आगाज किया। इसके तहत शहरी व सुदूर सीमावर्ती गांव तक कार्यकर्ताओं द्वारा गांव-गांव तक 15 अगस्त को तिरंगा फहराने का कार्य किया जाएगा।
अभाविप के प्रान्त मंत्री श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि, इस वर्ष भारत की स्वाधीनता की 75वी वर्षगांठ है एवं 2022 में एबीवीपी अपने 75वें वर्ष में प्रवेश करगी, इसको लेकर विशेष अभियान और संगठन विस्तार की योजना बनाई गयी है। प्रेस वार्ता के दौरान प्रांत अध्यक्षा प्रो. सुषमा पाण्डेय, प्रांत संगठन मंत्री आनंद गौरव, प्रांत मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रांत सहमंत्री सौरभ गौड़, प्रांत मीडिया सह-संयोजक कौशलेन्द्र नाथ तिवारी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मुक्ता खरे,प्रान्त सोशल मीडिया शक्ति सिंह,नवनीत शर्मा,आकाश गौड़,महानगर मंत्री प्रभात राय आदि उपस्थित रहें।
एबीवीपी पूरे साल चलाएगी अभियान
एबीवीपी स्वाधीनता के 75वे वर्ष में साल भर कार्यक्रम करेगी, जिसमे गोरक्ष प्रान्त के 2105 गाँवों में ध्वजारोहण, 75 स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को सम्मान , 19 नवंबर रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर छात्राओं की बाईक रैली और विविध क्षेत्र के छात्राओं को सम्मान, 26 जनवरी को गोरक्ष प्रांत के सभी जिलों में लगभग 5000 विद्यार्थीयों का सामूहिक राष्ट्रगान होना है, इसी क्रम मे मंगल पाण्डेय, चौरी चौरा के अमर शहीदों सहित जितने भी शहीद स्मारक है, वहां कार्यक्रम करना और उन शहीदों पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराना, जिसमें 50 हजार विद्यार्थीयों को शामिल करना और शोभायात्रा सहित कई योजनाओं पर कार्य करेगी।
Youtube Videos
















