खबरी इंंडिया, गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गोरखपुर महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्विद्यालय में कल से प्रारंभ हुए प्री पीएचडी परीक्षा में हुई और शान्ति पूर्ण तरीके से परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के साथ अराजक तत्वों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को लेकर गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पर विरोध प्रदर्शन किया गया।
विरोध प्रदर्शन के संदर्भ में अधिक जानकारी देते हुए एबीवीपी गोरखपुर महानगर के महानगर मंत्री प्रशांत त्रिपाठी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हितों के लिए कार्य करने वाली अग्रणी छात्र संगठन है, विद्यार्थी हितों में उनकी समस्याओं के समाधान के लिए समय-समय पर विद्यार्थी परिषद प्रशासनिक स्तर पर निरंतर उठाती रहती है। प्री- पीएचडी की परीक्षा जो बहुत पहले सम्पन्न हो जानी चाहिए थी, वो विश्वविद्यालय की लापरवाही के कारण से नहीं सम्पन्न हो पाई जिससे छात्रों को बहुत नुकसान हो चुका है। दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि इस बहुप्रतिक्षित परीक्षा को सम्पन्न कराने में विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से एक बार पुनः विफल हो गया। कल जो परीक्षा कक्ष में पेपर फाड़े जाने की अप्रत्याशित घटना जो घटी है, शर्मनाक एवं निन्दनीय है। इससे विश्वविद्यालय में पठन-पाठन का माहौल खराब होगा एवं विश्वविद्यालय की परीक्षा प्रणाली एवं विश्वविद्यालय की विश्वसनीयता पर विद्यार्थियों का विश्वास कम होगा।
उन्होंने कहा कि ऐसी अराजक स्थिति उत्पन्न करने वालों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाये एवं उन पर सख्त कार्यवाही की जाये। विश्वविद्यालय प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो। विश्वविद्यालय में परीक्षा के दौरान सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरें नही थे, इसका जबाब भी विश्वविद्यालय प्रशासन को देना होगा। विश्वविद्यालय इस पर शीघ्र निर्णय ले कि जो परीक्षा कल सम्पन्न हुई, उस परीक्षा का मूल्यांकन कब और कैसे होगा। सत्र 2020-21 का प्री-पीएचडी परीक्षा का आयोजन शोध अध्यादेश 2018 के अनुरूप अतिशीघ्र प्रस्तावित किया जाये। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन यदि सचेत होकर समाधान नही निकाला तो परिषद आगे आंदोलन को बाध्य होगी और जिसका जिम्मेदार विश्विद्यालय प्रशासन होगा।
एबीवीपी गोरखपुर महानगर के शोध कार्य प्रमुख पीयूष मिश्रा ने कहा कि कल की घटना गोरखपुर विश्विद्यालय की महीमा को तार- तार कर देने वाली हैं, ऐसी हरकते काफी निनदनीय हैं, गोरखपुर विश्विद्यालय प्रशासन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर भविष्य में ऐसी घटनाएँ न हो यह सुनिश्चित करे।
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कुलपति को ज्ञापन भी सौपा इस अवसर पर महानगर व विश्विद्यालय इकाई के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।