प्याज तो रुला ही रही थी, आलू भी होने लगा लाल, जानें कितने बढ़ गए दाम
खबरी इंडिया, गोरखपुर। प्याज के बाद अब आलू भी लाल होने लगा है। मंडी में बुधवार को एलटी आलू और प्याज एक भाव बिक रहे हैं। बुधवार को आलू की कीमतों में सात रुपये की वृद्धि हुई है, जबकि प्याज पहले से ही स्थिर है।
बुधवार को सुबह मंडी में लाल एलटी आलू 28-32 रुपये किलो, लाल गोल आलू 24-26 रुपये किलो और सफेद आलू 18-20 रुपये किलो बिक रहा है। प्याज 28-33 रुपये के भाव पर पिछले एक पखवारे से स्थिर है। अचानक मंडी में आलू के भाव बढ़ने से खुले बाजार में भी आलू के दाम लाल होने तय हो गए हैं।
इससे पहले 25 अक्तूबर को लाल आलू 20-25 और सफेद आलू 15 रुपये तक था। 20 अक्तूबर को लाल आलू 16-22 और सफेद आलू 10-14 रुपये तक था। उससे पहले 7 अक्तूबर को मंडी में लाल आलू 13-16 और सफेद आलू 10-12 रुपये था। यानी 20 दिनों में आलू के दाम बढ़कर करीब दोगुना तक पहुंच गया है।
जानकारों का कहना है कि आलू के दाम बढ़ने की वजह हाल में हुई बारिश से पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में आलू की फसलों को हुआ नुकसान है। इस वजह से कोल्ड स्टोरेज में रखे आलू की मांग बढ़ गई है। आलू के होलसेल दामों में भी 60 प्रतिशत की वृद्धि देखी जा रही है।