• January 25, 2025
 e-SHRAM Card: ई-श्रम कार्ड के लिए इस तरह कराएं रजिस्ट्रेशन, यहां जानें योग्यता व फायदे

देश के किसी भी कोने में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला श्रमिक ई-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकता है और सरकार की ओर से मिलने वाली योजना का लाभ ले सकता है.

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

E-shram card:

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों का डेटाबेस तैयार करने के लिए सरकार ने इसी साल ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत की थी. ताकि श्रमिक इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाते हुए ई-श्रम कार्ड के माध्यम से सभी सरकारी योजनाओं का फायदा उठा सकें. अबतक असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले करोड़ों लोग ई-श्रमिक पोर्टल पर पंजीकरण करवा चुके हैं. लेकिन कुछ लोगों के मन में अब भी कई सवाल है, जो ई-श्रम कार्ड से जुड़े हुए है.

देशभर में रोजाना कमाकर खाने वाले लोगों की काफी संख्या है, ऐसे में उनतक सभी सरकारी योजनाओं का पहुंचना भी बहुत अवश्यक है, खासकर कोरोना संकट के दौरान कई परिवारों को एक वक्त की रोटी के लिए दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर होना पड़ा था. ऐसे में जरूरी है कि, असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी लोग ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन करें, लेकिन इस कार्ड से फायदा होगा? कैसे यह फायदा उनतक पहुंचेगा और हर बार की तरह सरकारी योजनाओं से वंचित तो नहीं रह जाएंगे? समेत कई ऐसे सवाल है, जो आपके मन में होंगे, जिनके जवाब आपको खुद श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से दिए गए हैं.

 

ई-श्रम कार्ड के लिए यह पात्रता जरूरी
देश के किसी भी कोने में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला श्रमिक ई-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकता है और सरकार की ओर से मिलने वाली योजना का लाभ ले सकता है. इसके अलावा ई-श्रम कार्ड बनावाने के लिए 16 से 59 साल तक की उम्र होना अनिवार्य है. इससे कम या ज्यादा उम्र का व्यक्ति इस कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकता. इतना ही नहीं अगर कोई असंगठित क्षेत्र में काम करता है और इनकम टैक्स का भुगतान करता है तो वह भी इस कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकता. ईएसआईसी (ESIC), ईपीएफओ (EPFO) और राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (National Pension System) की सुविधा लेने वाला श्रमिक इसके लिए आवेदन नहीं कर सकता.

रजिस्ट्रेशन के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
e-SHRAM पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

STEP 1: वेबसाइट eshram.gov.in पर जाकर लॉग-इन करें.
STEP 2: इसके बाद होम पेज पर ‘Register on e-SHRAM’ लिंक पर क्लिक करें.
STEP 3: यहां आधार से लिंक मोबाइल नंबर और कैप्चा (CAPTCHA) कोड डालकर सेंड OTP पर क्लिक करें.
STEP 4: सबमिट करते ही आपकी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी हो जाएगी.

जरूरी डॉक्यूमेंट्स
रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स जरूरी हैं.

बैंक अकाउंट नंबर (बैंक पासबुक)
आधार नंबर
आधार से लिंक मोबाइल नंबर

Youtube Videos