इस बार जनवरी से लेकर अब तक बहुत ही कम शादी के मुहूर्त थे। ज्योतिषों के अनुसार जहां 17 जनवरी 2021 को गुरु अस्त हो गए थे। जिसके कारण कोई भी मांगलिक कार्य के लिए मुहूर्त नहीं था। इसके बाद 13 फरवरी को शुक्र अस्त हो गए थे। जिसके कारण विवाह के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं था। इसके बाद 13 मार्च से खरमास आरंभ हो गया है जो 14 अप्रैल को समाप्त हो जाएगा। इसके साथ ही अब 18 अप्रैल से शुक्र और गुरु भी उदय हो रहे हैं, जिसके बाद 22 अप्रैल से शादी के मुहूर्त शुरू हो जाएंगे। आगे पढ़े कि शुक्र और गुरु के अस्त होने पर क्यों नहीं होते हैं विवाह और क्या है शुभ मुहूर्त की पूरी लिस्ट।
ज्योतिष में तारा अस्त और उदय होने से शुभ मुहूर्त निर्धारित किया जाता है। भारतीय ज्योतिष में गुरू एवं शुक्र ग्रह को तारा माना गया है। यही कारण है कि उनके अस्त या उदय होने को मांगलिक कार्यों को जोड़कर देखा जाता है।ज्योतिष के अनुसार जब गुरु और शुक्र के अस्त होते हैं तो इस दौरान शादियां नहीं की जाती हैं।
जानें अप्रैल में कब से कब तक हैं शादी के मुहूर्त
जल्दी ही यानि 22 अप्रैल 2021 से शादियों की शहनाईयां बजनी शुरू हो जाएंगी। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अप्रैल माह से शादियों के शुभ मुहूर्त आरंभ होने जा रहे हैं। अप्रैल माह में 22 तारीख से शादियों के लिए शुभ मुहूर्त शुरू होंगे जो 15 जुलाई तक रहेंगे। इसके बाद भगवान श्री हरि विष्णु 15 जुलाई के बाद शयन में चले जाएंगे। जिससे शादियां बंद हो जाएंगी, जो इसके बाद देवउठनी एकादशी से एक बार फिर से शुरू हो जाएंगी। ज्योतिष जानकारों के अनुसार, 22 अप्रैल से लेकर 15 जुलाई के बीच में कुल मिलाकर शादियों के 37 मुहूर्त पड़ रहे हैं।
ये हैं के शादी के शुभ मुहूर्त
अप्रैल 2021 में 22 तारीख से लेकर 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30 को शुभ मुहूर्त रहेंगे।
मई 2021 में 1 तारीख से लेकर 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29, 30 को शुभ मुहूर्त रहेंगे।
जून 2021में 3 तारीख से लेकर 4, 5, 16, 20, 22, 23, 24 को शुभ मुहूर्त रहेंगे।
जुलाई 2021 में 1 से लेकर 2, 7, 13, 15 इन तारीखों पर शादी के लिए शुभ मूहूर्त रहेंगे।
नवंबर माह 2021 में 15 तारीख से लेकर 16, 20, 21, 28, 29, 30 को शुभ मुहूर्त रहेंगे।