चलिए जानते हैं कि ओमिक्रॉन दुनिया भर में बच्चों को कैसे कर रहा है प्रभावित? किस उम्र के बच्चों को सबसे अधिक खतरा? भारतीय बच्चों के लिए है कितना खतरनाक?
खबरी इंंडिया, नई दिल्ली। कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन नए साल 2022 के भी इस वायरस से प्रभावित होने की आशंका को बढ़ा रहा है। ओमिक्रॉन का पहला केस सामने आने के महज एक महीने के अंदर ही ये वैरिएंट दुनिया के 100 से अधिक देशों में फैल चुका है। भारत में भी ओमिक्रॉन के 15 से ज्यादा राज्यों में 300 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। ओमिक्रॉन की वजह से कुछ देशों में बच्चों के हॉस्पिटलाइजेशन की दर भी बढ़ी है।
ओमिक्रॉन बच्चों को कर रहा है प्रभावित?
ओमिक्रॉन का पहला केस 24 नवंबर को साउथ अफ्रीका में सामने आया था। महज कुछ ही दिनों में ओमिक्रॉन अब साउथ अफ्रीका के 95% से अधिक नए केसेज के लिए जिम्मेदार है। साउथ अफ्रीका में ओमिक्रॉन फैलने से एक और चिंता की बात सामने आई है- यह बच्चों को तेजी से संक्रमित कर रहा है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, अमेरिकी महामारी विशेषज्ञ डॉ. केटलीन जेटेलिना का कहना है कि ओमिक्रॉन की वजह से साउथ अफ्रीका में बच्चों के हॉस्पिटलाइजेशन की दर डेल्टा की तुलना में 20% अधिक है।
साउथ अफ्रीका में ओमिक्रॉन की वजह से बच्चों के हॉस्पिटलाइजेशन की दर डेल्टा या किसी भी अन्य वैरिएंट की तुलना में ज्यादा है।
5 साल से कम उम्र के बच्चों को ओमिक्रॉन कर रहा प्रभावित?
- दक्षिण अफ्रीका के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज (NICD) की रिपोर्ट के मुताबिक, ओमिक्रॉन आने के बाद सभी उम्र के बच्चों में संक्रमण की दर में बढ़ोतरी हुई। लेकिन इसका सबसे ज्यादा प्रभाव 5 साल से कम उम्र के बच्चों पर पड़ा।
- अमेरिका के टेक्सास से भी ओमिक्रॉन से बच्चों के संक्रमित होने की रिपोर्ट्स हैं। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, टेक्सास चिल्ड्रन हॉस्पिटल के को-चेयरमैन डॉ. जिम वर्सालोविक का कहना है कि पिछले एक हफ्ते के दौरान उनके अस्पताल में 18 साल से कम उम्र के लोगों के भर्ती होने की रफ्तार दोगुनी हो गई है।
- डॉक्टरों ने पाया कि ओमिक्रॉन फैलने के बाद अमेरिका में 5 साल से कम उम्र के बच्चों के हॉस्पिटलाइजेशन रेट में बढ़ोतरी हुई है।
- डॉक्टरों ने पाया कि हॉस्पिटल में भर्ती होने वाले बच्चों में एक कॉमन बात ये है कि ज्यादातर बच्चों के पेरेंट्स अनवैक्सीनेटेड थे।
कोविड ने अब तक बच्चों पर डाला है कितना असर?
कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया को बुरी तरह प्रभावित किया है, लेकिन वयस्कों और बुजुर्गों की तुलना में कोरोना का असर बच्चों पर कम नजर आया है। अब तक डेल्टा या अन्य किसी भी वैरिएंट का बच्चों पर काफी कम प्रभाव पड़ा है, लेकिन ओमिक्रॉन की वजह से बच्चों के हॉस्पिटलाइजेशन की दर डेल्टा की तुलना में 20% अधिक होना, इस वैरिएंट से बच्चों के स्वास्थ्य के प्रभावित होने की आशंका को बढ़ा रही है।
- UNICEF के मुताबिक, भारत समेत दुनिया के 82 प्रमुख देशों में कोरोना से अब तक हुई कुल 34 लाख मौतों में से 0.4 फीसदी (करीब 12 हजार) मौतें ही बच्चों की हुई हैं।
- इस आंकड़े में 20 साल से कम उम्र के किशोरों और बच्चों को शामिल किया गया है।
- इन 12 हजार मौतों में से 58 फीसदी मौतें 10-19 साल की उम्र के किशोरों की हुई हैं।
- वहीं, 12 हजार मौतों में से 42 फीसदी मौतें 0-9 साल की उम्र के बच्चों की हुई हैं।
- 22 दिसंबर तक दुनिया में कोविड के कुल 27 करोड़ से अधिक केस आए और 53 लाख से अधिक मौतें हुई थीं।