विनीत राय।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को दावा किया कि 20 करोड़ लोगों को कोरोना टीकाकरण कवरेज को पार करने वाला भारत अमेरिका के बाद दूसरा देश बन गया. मंत्रालय ने दावा किया है कि 60 साल से ऊपर की आयु के 42 फीसदी आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. भारत ने वैक्सीन अभियान में मील का पत्थर हासिल किया है.
मंत्रालय ने कहा कि 26 मई को सुबह सात बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 20 करोड़ 6 लाख 62 हजार 456 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसमें से 15 करोड़ 71 लाख 49 हजार 593 को पहली खुराक और 4 करोड़ 35 लाख 12 हजार 863 को कोरोना की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है.
हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को मिला 20 फीसदी डोज
वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि करीब 20 करोड़ डोज में से 20 फीसदी डोज हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी गई है। वहीं 75.6 फीसदी डोज 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को दी गई है। जबकि 18-44 साल के लोगों को 6.4 फिसदी वैक्सीन मिला है।
130 दिन में 20 करोड़ लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि भारत अमेरिका के बाद सिर्फ 130 दिनों में यह कवरेज हासिल करने वाला दूसरा देश है. यूएसए को 20 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में 124 दिन लगे थे वहीं, भारत को केवल 6 दिन ज्यादा लगे हैं. इसके अलावा, डेटा और कई समाचार लेखों में हमारी दुनिया पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कोविड -19 टीकाकरण अभियान में अन्य प्रमुख देशों में यूके शामिल है, जो 168 दिनों में 5.1 करोड़ अंक तक पहुंच गया है, ब्राजील 128 दिनों में 5.9 करोड़ अंक तक पहुंच गया है और जर्मनी जो 149 दिनों में 4.5 करोड़ अंक तक पहुंचा है.
60 से ज्यादा उम्र के 42 प्रतिशत लोगों को लगी वैक्सीन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के पास उपलब्ध नए आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 45 वर्ष से ऊपर की 34 प्रतिशत से अधिक आबादी को कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम पहली खुराक मिल चुकी है. इसी तरह, भारत में 60 साल से ज्यादा वर्ष की आबादी के 42 प्रतिशत से अधिक को कोविड -19 वैक्सीन की कम से कम पहली खुराक मिली है.
देश में कम हो रहा पॉजिटिविटी रेट
कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत 1 मई, 2021 से हुई थी. इस बीच, भारत में दैनिक कोरोना पॉजिटिविटी रेट कम हो गई गया और अब यह 9.42 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में, देश में 2 लाख 8 हजार 921 नए कोरोना के मामले सामने आए और 4 हजार 157 मरीजों की मौत हुई.