
एसोर्ट ऐप से प्लेटफार्म पर सेलर ओर पर्चेजर को बढ़ावा मिलेगा। वैसे तो ई-कॉमर्स मार्केटिंग की कई कंपनिया लोगो को लोक लुभावनी बातों में लेकर अपना समान बेचती हैं। परंतु एसोर्ट एप भारत की पहली को-कॉमर्स कंपनी है, जो देश के हर वर्ग और व्यापारी समूह को माइक्रो-एंटरप्रोन्योर्स को एक कॉमन प्लेटफार्म दे रही है। यहाँ वो अपने प्रोडक्ट्स तो बेच ही सकते हैं साथ ही एक कम्युनिटी के तौर पर ग्रो भी कर सकते हैं। भारत में तेज़ी से आगे बढ़ती डायनामिक बेनेफीशियल एकोर्ड मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड की एसोर्ट कंपनी ने हाल ही में अपनी ऐप भी लॉन्च की है। जिससे अब एसोर्ट से जुड़े बिज़नस ओनर्स के लिए और भी आसानी होगी। ये ऐप अभी हिंदी और इंग्लिश भाषा मे उपलब्ध है ये ऐप जल्द हीं क्षेत्रीय भाषा मे भी उपलब्ध होगी।
ऐप मे बिज़नस ओनर्स के ग्रो करने के पर्पज़ से कुछ बहुत ही शानदार सेक्शन्स हैं, जैसे पर्सनल, बिज़नस,टीम एनालिटिक्स, डैशबोर्ड। इनमें टीम एनालीटिक्स बहुत हटकर है, जिसके इस्तेमाल से बिज़नस ओनर्स की ग्रोथ इंश्योर की जा सकती है, यहाँ यूजर कम्युनिटी में अपनी टीम के एनालीटिक्स को चेक कर सकते हैं, जिससे सही डिसिज़न लेने में हेल्प मिलेगी, और कम्युनिटी की ग्रोथ इंश्योर होगी, , और कम्युनिटी के साइज़ का भी पता चलता है। ज़ाहिर तौर पर इससे सेल्फ इवैल्यूएशन और नई स्ट्रेटेजी बनाने में मदद मिलेगी ।अभी, ऐप अंग्रेजी एवं हिंदी में उपलब्ध है लेकिन आने वाले कुछ महीनों में अन्य क्षेत्रीय भाषाओँ मे उपलब्ध होगी।आपको बता दें देश मे लगभग 28000 पिन कोड हैँ जिसमे से 27000 पिन कोडो पर ये कम्पनी अपने प्रोडक्ट की डिलेवरी करता है।
Youtube Videos
Sorry, there was a YouTube error.