
देश में घुसपैठ कर आतंकवादी घटनाओ की कोशिश करने वाले आतंकवादियों पर हमारे देश के सौनिको ने लगातार मुहतोड़ जबाब दिया हैं। आतंकवादी गुटो को भारतीय सेना द्वारा हमेशा मात दी जा रही है। भारत जैसा विशाल लोकतांत्रिक देश पिछले लगभग 3 दशकों से आतंकी हमलों से तार-तार होता रहा है और यहां के वीर सपूत अपने वतन की हिफाजत और आम अवाम की रक्षा के लिए सरहद पर अपनी जान की बाजी लगाते आ रहे हैं।
पिछले दस वर्षों में जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तान से आने वाले 447 आतंकवादियों को देश के रणबांकुरे सैनिकों ने मौत के घाट उतारा है। नोएडा के रहने वाले समाजसेवी व अधिवक्ता रंजन तोमर द्वारा लगाई गई एक आरटीआई से यह बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जनसूचना अधिकारी सुलेखा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सन् 2010 में जहाँ 114 आतंकवादी मारे गए वहीँ 2011 में यह संख्या 35 रही , 2012 में 13 जबकि 2013 में 38 आतंकवादियों का खात्मा किया गया। इसी तरह 2014 में 52 आतंकवादी मारे गए जबकि 2016 में 35 , वहीँ 2017 में 59 आतंकवादियों को मारा गया और 2018 में 32 , 2019 में यह संख्या महज़ 4 ही रही जबकि 2020 में 19 आतंवादियों को जम्मू कश्मीर में घुसते हुए मौत के घाट उतार दिया गया , कुल मिलकर पिछले दस वर्षों में 447 आतंकवादियों को देश जवानों ने मार गिराया है।
इस खुलासे से यह जानकारी मिली है कि कैसे अपनी जान पर खेल कर हमारे सैनिक देश की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं , इससे यह भी पता चलता है कि हमारा पडोसी देश पाकिस्तान चाहे कितना भी भोला बने , लेकिन वह लगातार देश में घुसपैठ कर देश को नुक्सान करने की साज़िश कर रहा है , लेकिन पाकिस्तान की हर चाल का जवाब देने में हमारे सौनिक पूर्ण रुप से सक्षम हैं।
Youtube Videos
















