- कोर्ट रूम में सुनवाई कर रहे थे एडीजे
- सुनवाई के दौरान वकीलों ने की मारपीट
- वकीलों के खिलाफ मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की कोर्ट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सुनवाई के लिए अदालत में पहुंचे वकीलों ने अपर जिला जज (एडीजे) की पिटाई कर दी. आरोप है कि वकीलों ने के दौरान एडीजे का मोबाइल फोन भी छीन लिया। इस संबंध में एडीजे की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.
उन्नाव
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में विशेष न्यायाधीश पॉक्सो की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने 3 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया। इसमें बार अध्यक्ष सहित दो दर्जन अधिवक्ता नामजद हैं। विशेष न्यायाधीश ने अधिवक्ताओं पर कोर्ट के अंदर घुसकर मारपीट, गाली गलौज, मोबाइल छीनने का आरोप लगाया था।
गौरतलब है कि विशेष न्यायाधीश प्रह्लाद टंडन ने विगत 24 मार्च को सदर कोतवाली में तहरीर देकर बार एसोसिएशन अध्यक्ष राम शंकर सिंह यादव, महामंत्री जितेंद्र सिंह, पूर्व बार अध्यक्ष सतीश शुक्ला, पूर्व बार अध्यक्ष गिरीश मिश्रा, विनोद पाठक, सुरेश तिवारी, हरी सिंह, महेंद्र बहादुर सिंह, गुलाब सिंह, बृजेंद्र शुक्ला सहित 1 सैकड़ा से अधिक अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन सदर कोतवाली पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस बीच विगत 25 मार्च को दोनों पक्षों में समझौते का भी प्रयास कराया गया। लेकिन सफलता नहीं मिली। शुक्रवार को तीसरे दिन सदर कोतवाली में विशेष न्यायाधीश की तहरीर पर मुकदमा किया गया।
विशेष न्यायाधीश ने पारिवारिक कारणों से दिया इस्तीफा
इसके पूर्व विशेष न्यायाधीश प्रह्लाद टंडन ने शुक्रवार को अपना इस्तीफा राज्यपाल, इलाहाबाद हाईकोर्ट और डिस्ट्रिक्ट जज को दिया। इसमें उन्होंने पारिवारिक कारणों से इस्तीफा देने की जानकारी दी है। इधर चर्चा है कि विशेष न्यायाधीश द्वारा इस्तीफा देने के बाद दबाव दबाव में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।