लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण शुरू होते ही सपा विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। बजट सत्र के दौरान राज्यपाल ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने शानदार काम किया है। अभिभाषण के साथ ही विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई। बजट सत्र के दौरान जोरदार हंगामा देखने को मिला। सत्र की शुरूआत में बड़ी बात ये रही कि सदन में राज्यपाल का अभिभाषण देर से शुरू हुआ। सभी विपक्ष की पार्टियां इसको मुद्दा भी बना रही है। राज्यपाल का 11 बजे अभिभाषण शुरू होना था. जबकि 11.05 पर राष्ट्रगान और 11.07 पर अभिभाषण शुरू हुआ। बता दें कि राज्यपाल के देर से अभिभाषण को विपक्ष मुद्दा बना रहा है। बसपा विधानमंडल दल के नेता लाल जी वर्मा ने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण सरकार के वक्तव्यों का पुलिंदा होता है इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ राज्यपाल सरकार से असहमत थी इसलिए देर से आई, सरकार किसानों को बिचौलियों के हाथ मे बांधने के काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को रोजगारों नहीं मिला, जब से भाजपा की सरकार बनी है पूरे प्रदेश में महिलाओं से बलात्कार और हत्या हो रही है। वहीं नेता प्रतिपक्ष सपा के रामगोविंद चौधरी ने कहा कि राज्यपाल अभिभाषण नहीं पढ़ना चाहती थी इसलिए वह देर से आईं महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा उनको मुख्य्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने मनाया तो वह सात आठ मिनट लेट आई है, पत्रकारों को जो यहां से हटाया गया है उसकी भी निंदा हम करते है, हमने पांच मिनट अभिभाषण का विरोध करते हुए पूरे अभिभाषण का बहिष्कार किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्नाव की घटना से बड़ी घटना हो ही नहीं सकती, जब उच्च न्यायालय ने इस मामले पर सरकार को कठघरे में खड़ा किया है, ऐसी घटनाएं लगातार हो रही है , जिसके कारण सरकार अब प्रेस को बैन कर रही है। वहीं कांग्रेस विधानमंंडल दल की नेता अराधना मिश्रा मोना ने कहा कि सरकार संवेदनहीन है, सरकार को उत्तर प्रदेश की बेटियों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने अभिभाषण का विरोध किया है और वॉक आउट किया है। आज तक कभी नही हुआ कि राज्यपाल का अभिभाषण 5 मिनट देर से शुरू हुआ, जब अभिभाषण ही देर से शुरू हुआ तो सरकार कैसे काम कर रही है यह पता चलता है।
1
/
2
फिल्म एक्टर व सांसद रवि किशन पर लगा गंभीर आरोप, बोली अपर्णा मेरी बेटी के पिता हैं रवि किशन
भारत के मुसलमान ना हो परेशान आपको उंगली से भी कोई छू तक नही सकता"
सुहेलदेव राजभर पार्टी के नेताओं के साथ खेल हो गया.
राजभर के बोल- दरोगा की हिम्मत नहीं जो मुझे फोन कर दे, एसपी और डीएम की औकात नहीं जो मुझे फोन करें.
जिस औरत की हत्या हुई है वो देखने में मस्त थी : JDU विधायक गोपाल मंडल
“दीवार का शिखर तोड़कर गुम्बद बना देने से यह गंगा जमुनी तहज़ीब नहीं होती “.
ब्लास्ट देख सहमे लोग
जब #ED ऑफिस से निकले #तेजस्वी तो #CRPF के जवान गेट पर रोक, लेने लगे सेल्फ़ी ..! #Bihar
अगर गिरफ्तार हुआ मैं तेजस्वी यादव जी,*तो जेल से बाहर आने के 180 दिन के अंदर आपकी सरकार गिरा दूंगा।
कभी सही कहा था लालू यादव ने, पेट में नीतीश में 32 दांत हैं
इसे ही कहते हैं थूक कर चाटना।
बिहार के लोगों ने नीतीश कुमार की अर्थी निकाली।
बिहार में अभी खेला बाकी है, बोले तेजस्वी
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद गोरखनाथ मंदिर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का पुष्प वर्षा से स्वागत
सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम आ गए।
1
/
2