
मुंबई, 5 मार्च (आईएएनएस)। बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-पहचाने व्यक्तित्व दिनेश सुदर्शन सोई वर्तमान में एक बार फिर से एक प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने के लिए खुद को उत्साहित महसूस कर रहे हैं और इस बार उन्हें बेस्ट डेब्यूटेंट डायरेक्टर की श्रेणी में दादासाहेब फाल्के आइकन अवार्डस फिल्म्स मिला है।
इससे पहले भी दिनेश साल 2019 में सर्वश्रेष्ठ कास्टिंग निर्देशक की श्रेणी में इस पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं। इन दिनों वह म्यूजिक वीडियो ये गलियां ये चौबारा की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, जिसका निर्देशन उन्होंने खुद किया है।
निर्देशक दिनेश सुदर्शन सोई ने अब तक कई पुरस्कार हासिल किए हैं, जिनमें एशिया बुक ऑफ रिकॉर्डस में फाइनेस्ट कास्टिंग डायरेक्टर, सबसे अधिक कास्टिंग के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस और ब्रावो इंटरनेशनल बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्डस इत्यादि शामिल हैं।
वर्तमान में वह पूरी तरह से म्यूजिक वीडियो और वेबसीरीज के निर्देशन में व्यस्त हैं और अपनी अनटाइटल्ड फिल्म का प्री-प्रोडक्शन कर रहे हैं।
सर्वश्रेष्ठ डेब्यू निर्देशक की श्रेणी में दादा साहब फाल्के आइकन अवार्ड हासिल करने वाले दिनेश सुदर्शन सोई ने कहा कि मायशा सोई उनके लिए भाग्यशाली हैं, इसलिए उन्होंने अपनी बेटी को यह पुरस्कार समर्पित किया है।
–आईएएनएस
एएसएन/एएनएम
Youtube Videos
















