
– जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख चुनाव में सपाईयों ने धांधली का लगाया आरोप
गोरखपुर।
जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख चुनाव में कथित धांधली के विरोध में बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार और महंगाई के विरोध में नारेबाजी की। प्रदर्शन करने जा रहे सपाइयों को पुलिस ने सदर तहसील के अंदर घुसने ही नहीं दिया। इसको लेकर सपाइयों ने गेट पर जमकर हंगामा किया।
काफी देर तक चले हंगामे के बाद सदर तहसीलदार ज्ञापन लेने पहुंचे तब जाकर सपाई शांत हुए। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में चुनावों में हुई धांधली की जांच कराने के साथ ही कृषि कानून वापस लेने, किसानों को कृषि उपज का उचित मूल्य देने, गन्ना बकाए का •ाुगतान करने, प्रदेश की कानून व्यवस्था पटरी पर लाने, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी सहित 16 मांगों का ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी के स•ाी प्रमुख नेता मौजूद थे। ग्रामीण इलाकों में सपा नेताओं ने विधानस•ाा अध्यक्षों के नेतृत्व में तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने चुनावों में कथित धाधली सहित वि•िान्न मुद्दों को लेकर पार्टी कार्यकतार्ओं को तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने का निर्देश दिया था। निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता दिन में 12 बजे के आसपास सदर तहसील के गेट पर पहुंचे। इससे पहले ही तहसील परिसर में बड़ी संख्या पुलिस तैनात कर दी गई थी। मुख्य गेट को बंद कर दिया गया था। गेट पर पहुंचते ही सपा नेताओं नारेबाजी शुरू कर दी। इस बीच कुछ कार्यकर्ता गेट पर चढ़ गए थे लेकिन पुलिस की सख्ती की वजह से उनकी एक न चल पाई। काफी देर तक चले हंगामे के बाद निवर्तमान जिलाध्यक्ष के साथ कुछ सपा नेताओं ने ही ज्ञापन दिया।
सपाइयों की तरफ से दिए गए ज्ञापन में किसानों को उनकी फसलों का ला•ाकारी मूल्य देने, प्रदेश में किसानों का गन्ने का बकाया •ाुगतान करने, कृषि कानून वापस करने, बढ़ती मंहगाई (डीजल-पेट्रोल, रसोई गैस, खाद, बीज, कीट नाशक दवाएं, कृषि यंत्र इत्यादि) पर रोक लगाने, बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देने, उत्तर प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने, महिलाओं के साथ हो रहे अपराध पर रोक लगाने, समाजवादी पार्टी के कार्यकतार्ओं के ऊपर फर्जी मुकदमें दर्ज वापस लेने, उत्तर प्रदेश में •ााजपा सरकार द्वारा किए जा रहे संगठित अपराध को अविलम्ब बंद करने, उत्तर प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को तत्काल दुरूस्त करने, बढ़ते •ा्रष्टाचार पर रोक लगाने, कोरोना काल में सरकार द्वारा किए गए •ा्रष्टाचार की जांच कराने, जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में हुई धांधली एवं हिंसा की जांच कराने, दलित वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग पर हो रहे अत्याचार बंद करने और पिछड़े वर्ग को अनुमन्य 27 प्रतिशत आरक्षण में कटौती बंद करने की मांग की गई है। प्रदर्शन के दौरान निवर्तमान जिला अध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम, अखिलेश यादव, विजय बहादुर यादव, प्रहलाद यादव, रजनीश यादव, अमरेंद्र निषाद, सिंहासन यादव, जितेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, इलामुल्ला खान, राजकुमारी देवी, हाजी शकील अंसारी, राघवेंद्र तिवारी,मनमोहन यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Youtube Videos
















