- शौचालय बनवाने की मांग को लेकर नोवरा ने किया प्रदर्शन
- ग्राम नंगली साखपुर के निवासियों के साथ खड़ा हुआ सामाजिक संगठन
नोएडा – नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन (नोवरा ) द्वारा ग्राम नंगली साखपुर में नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ सामुदायिक शौचालय बनवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और वहां किरायेदार मौजूद थे।
गौरतलब है के जेपी ग्रुप की सोसाइटी के साथ लगता हुआ यह ग्राम नंगली साखपुर बेहद भीड़ भाड़ वाला क्षेत्र है। यहीं तकरीबन एक किलोमीटर की मार्किट लगती है, जहाँ ग्रामीणों , लेबर एवं पास के सेक्टर के खरीदार लगातार भ्रमण और खरीदारी करते हैं। छुट्टियों के दिन यहाँ काफी भीड़ बढ़ जाती है। इस क्षेत्र में प्राधिकरण द्वारा एक भी शौचालय नहीं बनवाया गया है। ग्रामीण सचिन शर्मा , आकाश , अरशद , संदीप चौहान सहित अन्य लोगों के निवेदन पर नोवरा की टीम अध्यक्ष रंजन तोमर एवं उपाध्यक्ष अजय चौहान की मौजूदगी में आज यहाँ निरीक्षण करने पहुंची। मोहरा के अध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि क्षेत्र में एक भी शौचालय ना होने के कारण लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। खासकर महिलाओं और बच्चों को। लोग खुले में शौच जाने के लिए मजबूर है।
इसके बाद वहां के ग्रामीणों और मार्किट में आने वाले लोगों से बात करने पर पाया गया के यहाँ शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं की गई है और इसकी बेहद आवश्यकता है। गौरतलब है के नोवरा लगातार ग्रामीणों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ रही है। तोमर का कहना है कि जब तक पक्का शौचालय नहीं बनवाया जाता तब तक एक कम्युनिटी शौचालय प्राधिकरण द्वारा रख दिया जाए।