पंकज त्यागी ।
थूक लगाकर रोटी बनाने का मेरठ व अन्य जिलों के बाद शामली में भी मामला सामने आया है। यहां एक होटल पर एक युवक रोटी बनाते दिख रहा है। लोगों का आरोप है कि युवक थूक लगाकर रोटी बना रहा है। भाजपा नेता की तहरीर पर पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में भी ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शुक्रवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के फव्वारा चौक स्थित एक होटल का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में दो युवक रोटी बनाते नजर आ रहे है। इनमें एक युवक रोटी बनाते समय झुकता दिखाई दे रहा है। जिससे थूक लगाकर रोटी बनाना प्रतीत हो रहा है। वीडियो के इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद उक्त दोनों युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। वहीं शहर के भाजपा नेता विवेक प्रेमी व कई हिंदू संगठन के लोगों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर उक्त आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए होटल को सील करने की मांग की है। पुलिस ने भी मामले का संज्ञान लेते दो युवकों को हिरासत में लिया है। मामले की जांच चल रही है।
दिल्ली और मेरठ में भी हुआ था ऐसा मामला
दिल्ली और मेरठ में भी रोटियों पर थूक लगाकर बनाने का वीडियो वायरल हो चुका है। मेरठ में नौशाद नाम का युवक शादी समारोह में रोटियों पर थूक लगाकर बनाता था। जिसकी वीडियो वायरल होने के बाद से उसकी खूब पिटाई हुई थी। इससे बाद इसपर रासुका की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया था। वहीं दिल्ली में भी नॉन रोटी पर थूक लगाते हुए दो युवक पकड़े गए थे। जिनको भी पुलिस ने जेल भेज दिया है