इकत्तीस जनवरी को एक सत्तर वर्षीय वृद्ध महिला निठारी में मिली जो ना सुन सकती थीं और ना बोल सकती थीं। वह अपनी बात इशारों में समझाने का प्रयत्न करतीं लेकिन कोई समझ नहीं पाता कि आखिर में वह क्या कहना चाहती हैं। उन्हें नारी निकेतन में भर्ती कराने का प्रयास किया गया लेकिन वहां मना कर दिया गया। सपा के पूर्व जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे एवं सपा नेता अर्जुन प्रजापति ने उनका जिला अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराया और दवा दिलाई साथ ही रहने खाने का बंदोबस्त कराया।
आस पास के लोग सहयोग कर रहे थे लेकिन वृद्ध माता जी अपनों की बाट जोहते जोहते रोने लगती थीं जिससे बहुत चिंता होने लगती थी। पन्द्रह फरवरी को देर रात माता जी के परिजनों ने दिल्ली पुलिस के माध्यम से संपर्क किया और जब उन्हें पता चला कि माता जी निठारी में सकुशल है तो वो लोग दिल्ली पुलिस के साथ रात में ही निठारी आ गए। वृद्ध माता जी के दामाद काशीराम ने बताया कि वह त्रिलोकपुरी दिल्ली में परिवार के साथ रहते हैं। माता जी इलाज कराने के लिए उत्तरप्रदेश के संतकबीरनगर जिले से यहां आई थी। एक दिन घूमने के लिए बाहर निकली और रास्ता भटक गईं। माता जी का नाम कैलाशी देवी है वह हमारी धर्मपत्नी शोभा देवी की मां है। दिल्ली में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई और बहुत ढूंढा लेकिन नहीं मिली। पंद्रह फरवरी को रात को नोएडा में रहने वाले किसी परिचित से इस संबंध में बात हुई तो उन्होंने समाचार पत्र की कटिंग उनको भेजी तब उन्हें पता लगा कि माता जी पिलर नंबर 25 के पास निठारी में हैं। उन्होंने सभी का माता जी का ध्यान रखने के लिए धन्यवाद दिया।माता जी को पाकर परिजन बहुत रोये और बार बार सभी का आभार जताया। इस दौरान आस पास के लोग भी भावुक हो गए और सभी ने उनको विदा किया।
सपा के पूर्व जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने मीडिया का धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने मूक बधिर वृद्ध माता जी के गुमशुदा होने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी । खबर छपने के कारण ही परिवार से वृद्ध माता जी को मिलने में मदद मिली। उन्होंने सहयोग करने के लिए निठारी चौकी इंचार्ज हरि सिंह व सभी लोगों का धन्यवाद दिया। हमलोग बहुत ही चिंतित थे, वृद्ध माता जी का परिवार से मिलना बहुत ही सुखद अनुभूति दे रहा है। सभी से अनुरोध करना चाहता हूँ कि कभी अपने आस पास किसी को असहाय अवस्था में देखें तो मदद अवश्य करें। मानवता से बड़ी कोई पूजा नहीं है यह किसी बड़े पद और पदक से ज्यादा सुखद आनंद देने बाली है।
इस अवसर पर सपा नेता अर्जुन प्रजापति, अविनाश सिंह, भजन कुमार सहित तमाम लोग मौजूद थे।