
- लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गई है।
- इसी के साथ बजट सत्र की कार्यवाही समाप्त हो गई।
- सदन स्थगित होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा पहुंचे।
नई दिल्लीः संसद के बजट सत्र में लोकसभा की कार्यवाही बृहस्पतिवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। इस सत्र में 114 प्रतिशत कामकाज हुआ। पीठासीन सभापति भर्तृहरि महताब ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देशानुसार और सदन के सदस्यों के सहयोग से बजट सत्र में कामकाज 114 प्रतिशत हुआ। गौरतलब है कि लोकसभा अध्यक्ष बिरला कोरोना वायरस संक्रमित होने के कारण पिछले कुछ दिन से सदन की कार्यवाही संचालित नहीं कर रहे।
महताब ने बताया कि इस सत्र में 17 सरकारी विधेयक पेश किये गये और इनमें कुछ विधेयक पारित किये गये। जिनमें वित्त विधेयक, 2021, खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक, 2021, संविधान (अनुसूचित जातियां) आदेश संशोधन विधेयक, 2021, बीमा (संशोधन) विधेयक, 2021, दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक, 2021 और नौचालन के लिए सामुद्रिक सहायता विधेयक, 2021 प्रमुख हैं। सदन ने विभिन्न मंत्रालयों की इस वर्ष के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों और आगामी वित्त वर्ष के लिए अनुदान की मांगों को भी मंजूरी दी। उन्होंने बताया कि सदस्यों ने 500 से अधिक लोक महत्व के विषय उठाये और नियम 377 के तहत 392 विषय उठाये।
कांग्रेस ने उठाया पेट्रोल-डीजल का मसला बजट सत्र के आखिरी दिन लोकसभा में कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह ने पेट्रोल-डीजल की कीमत का मुद्दा उठाया. साथ ही सवाल किया कि ये बजट सत्र है लेकिन हम प्रधानमंत्री से कहां जाकर मिलें, क्या उनसे बंगाल की रैली में जाकर मिलें. सदन में कई बिल पास हुए लेकिन गरीब के लिए पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के मुद्दों पर कोई बात नहीं हुई.
फास्टैग के कारण बढ़ा टोल कलेक्शन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि किसान आंदोलन की वजह से हमारे कई हाइवे ऑपरेट नहीं हो रहे हैं. इसके अलावा कोरोना के वजह से भी हमें लगा था कि हमारा टोल कलेक्शन गिरेगा, लेकिन हमने तेजी से फास्टैग को लागू किया और अभी 93% टोल कलेक्शन फास्टैग से हो रहा है. इसके चलते हमारा टोल कलेक्शन बढ़ा है. यह 34,000 करोड़ रुपये तक हुआ है.
सदन में महिला सशक्तिकरण पर अल्पकालिक चर्चा भी हुई। मौजूदा सत्र में सरकार के मंत्रियों ने स्वत: संज्ञान लेते हुए विभिन्न विषयों पर चार बयान दिये और 3,591 दस्तावेज पेश किये गये। गैर-सरकारी कामकाज के तहत बसपा सांसद रितेश पांडेय द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पेश निजी संकल्प पर इस सत्र में आगे की चर्चा हुई जो अधूरी रही। इसके बाद वंदे मातरम की धुन बजाई गयी और सदन की बैठक को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। इस दौरान सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे।
Youtube Videos
1
/
2


फिल्म एक्टर व सांसद रवि किशन पर लगा गंभीर आरोप, बोली अपर्णा मेरी बेटी के पिता हैं रवि किशन

भारत के मुसलमान ना हो परेशान आपको उंगली से भी कोई छू तक नही सकता"

सुहेलदेव राजभर पार्टी के नेताओं के साथ खेल हो गया.

राजभर के बोल- दरोगा की हिम्मत नहीं जो मुझे फोन कर दे, एसपी और डीएम की औकात नहीं जो मुझे फोन करें.

जिस औरत की हत्या हुई है वो देखने में मस्त थी : JDU विधायक गोपाल मंडल

“दीवार का शिखर तोड़कर गुम्बद बना देने से यह गंगा जमुनी तहज़ीब नहीं होती “.

ब्लास्ट देख सहमे लोग

जब #ED ऑफिस से निकले #तेजस्वी तो #CRPF के जवान गेट पर रोक, लेने लगे सेल्फ़ी ..! #Bihar

अगर गिरफ्तार हुआ मैं तेजस्वी यादव जी,*तो जेल से बाहर आने के 180 दिन के अंदर आपकी सरकार गिरा दूंगा।

कभी सही कहा था लालू यादव ने, पेट में नीतीश में 32 दांत हैं

इसे ही कहते हैं थूक कर चाटना।

बिहार के लोगों ने नीतीश कुमार की अर्थी निकाली।

बिहार में अभी खेला बाकी है, बोले तेजस्वी

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद गोरखनाथ मंदिर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का पुष्प वर्षा से स्वागत

सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम आ गए।
1
/
2
