गोरखपुर। जिले में भ्रष्टाचार के लिए प्रशासन का हंटर चला है। यहां औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में तैनात कनिष्ठ सहायक को कार्यों में लापरवाही और घूस मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। गीडा सीईओ पवन अग्रवाल ने शिकायत पर कनिष्क सहायक को निलंबित करते हुए भूमि अधिग्रहण अनुभाग से संबंध कर दिया है।गीडा में पत्रावली को निश्चित समय में निस्तारित करने का आदेश है। लेकिन गीडा में कनिष्क सहायक पद पर तैनात अमित कुमार दीक्षित की कार्यप्रणाली को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी। जिसे देखते हुए गीडा सीईओ ने लिपिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। सीईओ की जांच में मिला कि व्यासायिक योजना की फाइल रोकने, सेक्टर 13 व संपत्ति से जुड़ी फाइल, सेक्टर 22 विस्तारितकरण की फाइलों को जानबूझकर कर अपनी टेबल पर रोक लिया था।
सीईओ पवन अग्रवाल ने कहा कि कनिष्क सहायक अमित दीक्षित को लापरवाही व अन्य गंभीर आरोपों के कारण निलंबित किया गया है। निस्तारण की समय सीमा तय किये जाने बाद भी उसका पालन नहीं किया गया। साथ ही सेक्टर 13 में एक फाइल के लिए घूस की मांग की गई। निर्देश का बाद भी सुधार नहीं होने पर कार्रवाई की गई है।
Youtube Videos
















