
गोररखपुर। रोटरी क्लब गोरखपुर ने अपना 75वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के रूप में सर्वेश दुबे व सतीश राय ने सचिव के रूप में शपथ ग्रहण की। स्वागत भाषण निवर्तमान अध्यक्ष रोट अरविंद विक्रम चौधरी ने किया इसके अलावा पूरे कार्यकारिणी मंडल ने शपथ ली। समारोह में पूर्व सचिव रोट मनीष जायसवाल ने क्लब के कार्यों और उपलब्धियों को गिनाया। पदाधिकारियों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मदनमोहन मालवीय प्रोधोगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय, व उनकी धर्मपत्नी सरोज पाडेय थीं । नवागत अध्यक्ष सर्वेश दुबे ने कहा कि रोटरी क्लब विश्व स्तर पर समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वाली अग्रणी संस्था है।पल्स पोलियो को विश्व स्तर पर समूल नष्ट करने के बाद रोटरी क्लब मानव समाज को साक्षर बनाने का बीड़ा उठाया है। मानव जीवन के स्तर को सुधारने के लिए साक्षरता सबसे महत्वपूर्ण योगदान निभाने का काम करता है। इसी क्रम में नव नियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि रोटरी क्लब गरीब, कमजोर एवं असहाय की मदद के धेय से कार्य करेगा।
नव नियुक्त सचिव सतीश राय ने दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में जैसे शांति स्थापना, स्वास्थ्य, वाटर सेनीटेशन, हाईजिन, शिक्षा, शिशु और मातृ स्वास्थ्य में किये जा रहे कार्यों के साथ विश्व से पोलियो उन्मूलन पर कार्य करने की बात कही. उन्होंने क्लब की ओर से किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला. जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, वाटर सेनिटेशन प्रमुख है।
क्लब के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि व नव नियुक्त अध्यक्ष तथा सचिव को पुष्प मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया गया। रोटरी क्लब के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने सदस्यों को विश्वास दिलाया कि वह संस्था द्वारा सौंपी गई अपनी इस जिम्मेदारी को पूरी लगन व ईमानदारी के साथ निभाएंगे।मुख्य अतिथि प्रोफेसर जेपी पांडेय ने नव नियुक्त कार्यकारिणी को समेत अन्य सदस्यों का आह्वान करते हुए कहा कि रोटरी क्लब ने तक़रीबन एक शताब्दी से अधिक समय से सेवा , समर्पण व मानव सेवा के क्षेत्र में गौरवशाली इतिहास बनाया है , आप सभी से अपेक्षा है कि इस स्वर्णिम इतिहास को कायम रखने में नवीन सदस्य संवाहक बनेंगें।
इस अवसर पर क्लब की रोट गीता दुबे, रोटरियन रीना त्रिपाठी , रोट मयंकेश्वर पांडेय , रोट आशुतोष मिश्र , रोट अनूप अग्रवाल ,रोट डॉ विजाहत करीम, रोट संजयन त्रिपाठी , आलोक अग्रवाल, धीरज मोहनदास, महावीर कंदोई, मनिरंजन सिन्हा, पुरुषोत्तमदास राम राइका, राजू जयसवाल, महेश गर्ग, मांधाता सिंह, नीरज अस्थाना, प्रवीण आर्या, रंजना सिन्हा, आशीष दास, संजीव अग्रवाल, शुभेंदु श्रीवास्तव, संचित श्रीवास्तव ,
रो. महेश गर्ग चेयरमैन मेम्बरशिप कमिटी ने नए सदस्य नवनीता पटेल, मिसेस रीना त्रिपाठी, राजीव चतुर्वेदी, रक्ष ढींगरा, राहुल कुमार, शिव शंकर शाही, संजीव कुमार सुलतानिया, अंकुर लाठ, आशीष जोशी, विपिन अग्रवाल, रवि अग्रवाल, सुनीत टेकरीवाल, डॉ प्रीति मल, उत्कर्ष तिवारी, सौरभ राय, अजय शंकर श्रीवास्तव, डॉ डी.के गुप्ता, अरुण कुमार गुप्ता, रजत राज अग्रवाल को रोटरी परिवार में स्वागत किया तथा रोटरी का समाज में महत्व बताया |
इस अवसर पर प्रोग्राम चेयरमैन रो. प्रवीर आर्या, रो. मान्धाता सिंह , रो. नीरज अस्थाना, द्वारा रोटरी क्लब के सदस्यों को आयोजन में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया।
Youtube Videos
















