मुख्यमंत्री के गृह जनपद में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर, रिश्वत लेता पुलिसकर्मी का वीडियो हो रहा वायरल
गोरखपुर।
भ्रष्टाचार को प्रदेश नहीं केंद्र सरकार भी जड़ से उखाड़ देखने के लिए तमाम संगठनों को सक्रिय करें फिर भी इन कोशिशों पर कुछ किया नहीं जा सकता।
विगत कुछ साल पहले योगी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने की मुहिम जोरों से चलाई गई थी, लेकिन वर्तमान में यह इस मुहिम पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
ताजा मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद के शाहपुर थाने का है।
जहां पीएनो नम्बर (192321219) उमेश सिंह यादव नामक पुलिसकर्मी की रिश्वत लेता हुआ वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो 12 जुलाई 2021 का है।
जिसमें पुलिसकर्मी उमेश सिंह यादव कार्य कराने के सिलसिले में एक युवक से ₹500 की रिश्वत ली और पैसे अपने जेब में रख लिये।
वायरल वीडियो में साफ-साफ सुनाई दे रहा है कि दिन भर आप ही के काम के लिए व्यस्त था खर्च पानी तो बनता ही है।
उसके बाद ₹500 रिश्वत युवक द्वारा लेकर पुलिसकर्मी अपने जेब में रख लेता है।
आखिर इन भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों को सरकार का चाबुक कब चलेगा।
क्या वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर उस जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही करेंगे?
या कार्रवाई के बजाय करप्शन मामले को फिर ठंडे थैले में रखकर कोरम पूर्ति की जाएगी।