-महापौर सीताराम जायसवाल ने निजामपुर में पात्र लाभार्थियों में किया अन्न एवं झोला का वितरण
गोरखपुर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गुरुवार को निश्शुल्क राशन पाने वाले बीपीएल और अंत्योदय कार्ड धारकों के चेहरे खुशी से खिल गए। गरीब तबके के लोगों को सरकारी कोटे की दुकान से राशन लेने के लिए झोला भी निश्शुल्क मिला। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने गरीबों के साथ हर तबके के लोगों का दिल जीत लिया है।
अन्न महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत महापौर सीताराम जायसवाल की अध्यक्षता में निजामपुर में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से पात्र व्यक्तियों को राशन वितरित किया गया। इसमें लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम की प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान महापौर सीताराम जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का उद्देश्य है कि अन्न के बिना उत्तर प्रदेश में कोई भी परिवार भूखा न रहे। इसी उद्देश्य से यह अन्न वितरण कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है, जो महीने में दो बार पात्र व्यक्तियों में वितरित किया जाएगा। अन्न वितरण कार्यक्रम विश्व की सबसे बड़ी खाद्य वितरण योजना है। यह कार्यक्रम दीपावली तक चलता रहेगा। इस मौके पर रूपेश मौर्या एवं अजय कुमार सिंह क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के साथ पात्र लाभार्थी भारी संख्या में उपस्थित रहे।
25 किलो का मिल रहा झोला
शहर के अलहदादपुर में राशन दुकान पर भी निश्शुल्क राशन वितरण का आयोजन किया गया। इसमें प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल दिया जा रहा है। सबसे खास बात यह है कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में सरकार की ओर से निश्शुल्क राशन वितरण किया जा रहा है। इस दौरान राशन कोटे की दुकान पर पीएम मोदी और सीएम योगी का फोटो लगा 25 किलो का झोला पाकर लोगों के चेहरे खिल गए।
भाजपा की योजनाओं का हर तबके को मिल रहा लाभ
भाजपा के महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं का हर तबके के लोगों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री के द्वारा गरीब कल्याण योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। भाजपा ही गरीबों की चिंता करती है। यहां अब तक 50 लाभार्थियों में राशन वितरण किया गया है। प्रत्येक यूनिट 5 किलो गेहूं और चावल का वितरण किया जा रहा है।